लंदन. 7 महीने पहले 45 साल की फेमस हॉलीवुड एक्ट्रेस-सिंगर जेसिका सिम्पसन ने बड़ा खुलासा करते हुए बताया था कि वह सिंगिंग परफॉर्मेंस को बेहतर बनाने के लिए एक खास सप्लीमेंट (ड्रिंक) ले रही हैं, जिसमें सांप का स्पर्म होता है. उनके इस खुलासे के बाद लोग दंग रह गए थे. गायक की खूब ट्रोलिंग भी हुई. इस बीच एक्ट्रेस ने एक और बड़ा खुलासा किया है.
फीमेल फर्स्ट यूके की रिपोर्ट के मुताबिक, 45 साल की स्टार ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया पर आठ साल शराब छोड़ने का जश्न मनाया और बताया कि शराब से दूर रहने से उनकी जिंदगी कैसे बदल गई. उन्होंने इंस्टाग्राम पर लिखा, आज से 8 साल पहले मैंने अपनी जिंदगी के उन हिस्सों का सामना करते हुए जाने देने का फैसला किया, जिन्हें मैंने खुद चुन रखा था. उस फैसले ने मुझे अपनी जिंदगी का मकसद बदल दिया.
शराब ने मेरे अंदर की आवाज को दबा दिया, मेरे सपनों को रोक दिया और मेरे अंदर घूमते हुए बेफिक्री के डर का पीछा किया. लेकिन आज मैं साफ हूं. आज मैं विश्वास से चलती हूं. डर और विश्वास दोनों ही ऐसी चीजें हैं जिन्हें हम महसूस करते हैं और शायद देख नहीं पाते, मैं बहुत खुश हूं कि मैंने डर के बजाय विश्वास को चुना. मुझे अपनी ताकत लड़ाई में नहीं, बल्कि हार मानने में मिली.
शराब छोडऩे का दावा
इसे पहले जेसिका ने दावा किया था कि शराब छोडऩे के बाद से वह ज़्यादा ईमानदार और अपनी आवाज़ पर कंट्रोल रखने लगी हैं. सिंगर ने शराब छोडऩे के अपने फैसले का क्रेडिट म्यूजिक से दोबारा जुडऩे को दिया.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

