अफगानिस्तान : भूकंप के झटकों से दहला, 7 की मौत,150 घायल, कई इलाकों में भीषण नुकसान

अफगानिस्तान : भूकंप के झटकों से दहला, 7 की मौत,150 घायल, कई इलाकों में भीषण नुकसान

प्रेषित समय :10:12:28 AM / Mon, Nov 3rd, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

काबुल. अफगानिस्तान के उत्तरी हिस्से में आज सुबह करीब 3 बजे भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए, जिससे कई इमारतें धराशायी हो गईं. इस आपदा में 7 लोगों की मौत हो गई, जबकि 150 से अधिक लोग घायल बताए जा रहे हैं. रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 6.3 मापी गई है. 

भूकंप का केंद्र मजार-ए-शरीफ शहर में जमीन से करीब 28 किलोमीटर नीचे स्थित था. इस क्षेत्र में लगभग 5 लाख 23 हजार से अधिक लोग रहते हैं, जिन्हें भूकंप के झटकों का सीधा प्रभाव झेलना पड़ा.

भूकंप का असर मजार-ए-शरीफ की प्रसिद्ध नीली मस्जिद पर भी देखने को मिला, जो यहां के प्रमुख धार्मिक स्थलों में से एक है. मस्जिद का एक बड़ा हिस्सा भूकंप के कारण क्षतिग्रस्त हो गया है. मजार-ए-शरीफ के स्वास्थ्य विभाग के प्रवक्ता समीम जॉयंदा ने बताया कि भूकंप में घायल 150 लोगों का इलाज अस्पताल में चल रहा है. इस प्राकृतिक आपदा में अब तक 7 लोगों की मौत की पुष्टि की गई है.

अफगानिस्तान की राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन एजेंसी के अनुसार, भूकंप से हुई तबाही का पूरा आकलन अभी किया जा रहा है. एजेंसी ने कहा कि वास्तविक नुकसान का अंदाजा आने में कुछ समय लगेगा. गौरतलब है कि यह पहली बार नहीं है जब अफगानिस्तान भूकंप से हिला हो. इससे पहले अगस्त महीने में भी देश में आए शक्तिशाली भूकंप ने भारी तबाही मचाई थी, जिसमें हजारों लोगों की जान चली गई थी.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-