पुलिस-नक्सलियों के बीच मुठभेड़, कटेझिरिया के जंगल में दोनों ओर से की गई फायरिंग, नक्सली फरार, तलाश जारी

पुलिस-नक्सलियों के बीच मुठभेड़, कटेझिरिया के जंगल में दोनों ओर से की गई फायरिंग, नक्सली फरार, तलाश जारी

प्रेषित समय :15:25:16 PM / Tue, Nov 4th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

बालाघाट. एमपी के बालाघाट स्थित कटेझिरिया के जंगल में देर रात नक्सलियों को पुलिस ने सर्चिंग के दौरान घेर लिया. इसके बाद नक्सलियों ने भागने के लिए फायरिंग शुरु कर दी. इसके बाद पुलिस ने भी फायरिंग शुरु कर दी. दोनों ओर से की जा रही फायरिंग के बीच नक्सली मौका पाकर जंगल से भाग निकले. जिनकी तलाश में सुरक्षा बलों ने जंगल को घेरकर तलाशी अभियान शुरु कर दिया है.

पुलिस अधिकारियों के अनुसार सुरक्षा बलों द्वारा कटेझिरिया के जंगल में सुरक्षा बलों द्वारा गश्त की जा रही थी. रात एक बजे के लगभग नक्सलियों ने सुरक्षा बलों पर फायरिंग शुरू कर दी. जिसके जवाब में सुरक्षाबलों ने भी गोलीबारी की. इस मुठभेड़ में अभी तक किसी के हताहत होने की कोई जानकारी नहीं है. मुठभेड़ के बाद नक्सलियों की तलाश के लिए पुलिस ने जंगल में सुरक्षाबलों की अतिरिक्त टुकडिय़ों को उतारकर तलाशी अभियान तेज कर दिया है.

इसी जंगल में मारे गए थे चार नक्सली-

गौरतलब है कि कटेझिरिया का यह वही जंगल है जहां 14 जून को सुरक्षाबलों ने 14-14 लाख रुपए के चार इनामी नक्सली रीता उर्फ तुब्बी, श्रीरांगु हिडामी पति चंदू उर्फ देवचंद, रवि, तुलसी उर्फ विमला उर्फ ईमला और सुमन को मार गिराया था.

एक नक्सली सुनीता ने किया है सरेंडर-

पिछले दिनों तीन राज्य छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र व मध्यप्रदेश की मोस्ट वांटेड 14 लाख रुपए की इनामी नक्सली सुनीता आयाम ने बालाघाट में हॉकफोर्स के सामने आत्मसमर्पण किया है. 
 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-