बांसवाड़ा. नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के तहत ब्लाक गढ़ी का आमुखीकरण कार्यक्रम डाइट गढ़ी में मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी श्रीमती सुमन द्विवेदी की अध्यक्षता एवं डाइट के प्राचार्य देवेंद्र पाटीदार के मुख्य अतिथि में संपन्न हुआ.
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी श्रीमती द्विवेदी ने कहा कि राष्ट्रीय कार्यक्रमों का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करने सभी पूर्ण सहयोग करें तथा नवभारत साक्षरता अभियान में पात्र असाक्षरों को जोड़कर इस अभियान को सफल बनाएं.
उन्होंने कहा कि शिक्षा विभाग को सरकार की ओर से कई महत्वपूर्ण योजनाओं व कार्यक्रमों के क्रियान्वयन से संबंधित दायित्व सौंपे गए हैं और विभाग प्रतिनिधि पूरे मनोयोग से समस्त कार्यक्रमों को बेहतर ढंग से पूरा कर उनकी सफलता सुनिश्चित करने में पूर्ण योगदान करें. उन्होंने कहा कि नवीन तकनीकी के डिजिटल युग में नवभारत साक्षरता आम आदमी को सशक्त और सजग बनाने का महत्वपूर्ण माध्यम है अतः इसे जनहित में प्रभावी ढंग से पूरा करें.
मुख्य अतिथि देवेंद्र पाटीदार ने इस अवसर पर कहा कि फील्ड में विभाग के प्रतिनिधि आमजन से संपर्क में बने रहते हैं अतः साक्षरता के महत्वपूर्ण अभियान को भी सफल बनाने में सहयोग प्रदान करें. उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है हर व्यक्ति जागरूक बने और अपने अधिकार और कर्तव्यों को समझें इस अभियान की सफलता के लिए नवभारत साक्षरता एक बेहतर पहल है.
विशिष्ट अतिथि जिला साक्षरता अधिकारी एन द्विवेदी ने नवभारत साक्षरता कार्यक्रम एवं साक्षरता से संबंधित विभिन्न विषयों को लेकर विस्तार से जानकारी दी तथा संभागीयो की शंकाओं का समाधान किया. उन्होंने नवभारत साक्षरता के तहत लर्नर्स के चिन्हीकरण एवं मूल्यांकन से संबंधित मुद्दों की भी जानकारी दी.
विशिष्ट अतिथि सहायक परियोजना अधिकारी दिनेश मईडा ने कहा कि नवभारत साक्षरता कार्यक्रम परंपरागत साक्षरता कार्यक्रमों के विपरीत व्यक्ति को वर्तमान समय की परिस्थितियों के अनुरूप नवीन तकनीकी और आवश्यक जनोंपयोगी सूचनाओं से अवगत करवाता है अतः इस अभियान से 15 वर्ष से अधिक आयु के सभी पात्र लोगों को जोड़कर उन्हें सचेत करने में सहयोग प्रदान करें.
राज्य शिक्षा सेवा अधिकारी कौशल पंड्या एवं गोवर्धन पंचाल ने इस अवसर पर नवभारत साक्षरता अभियान से जुड़े विभिन्न विषयों पर प्रकाश डालते हुए अभियान में सहयोगी स्वयंसेवकों को सशक्त कर राहत देने तथा विभिन्न कार्यक्रमों के संचालन में सहयोग करने आश्वस्त किया.
कार्यक्रम में ब्लॉक के आरपी अरविंद शर्मा एम टी अरविंद पाठक, अरुण सिसोदिया ने नवभारत साक्षरता कार्यक्रम से संबंधित विभिन्न विषयों की जानकारी दी तथा पीपीटी के माध्यम से नवभारत साक्षरता अभियान से संबंधित सूचनाओं का प्रस्तुतीकरण किया.
आरंभ में ब्लॉक समन्वयक भगवतीलाल खाट ने अतिथियों का स्वागत किया. कार्यक्रम का संचालन भारत सिंह चौहान ने किया एवं अंत में सहयोगी भरत लबाना ने आभार माना.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

