बांसवाड़ा. मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी तलवाड़ा रघुनंदन वर्मा ने कहा है कि समय के साथ व्यवस्था, तकनीकी और परिस्थितियों में बदलाव आता है अतः समय के साथ चलने के लिए समय के अनुरूप तकनीकी ज्ञान और उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी आवश्यक है इस हेतु डिजिटल जागरूक बनना आवश्यक है और पूर्व में शिक्षा से वंचित रहे प्रतिनिधियों के लिए नवभारत साक्षरता अभियान इस लक्ष्य को पूरा करने का बेहतर माध्यम है अतः सभी पात्र लोगों को इस अभियान से जोड़ें l
वर्मा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय तलवाड़ा में आयोजित ब्लॉक स्तरीय नवभारत साक्षरता आमुखीकरण कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र को मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित कर रहे थे l कार्यक्रम की अध्यक्षता एसीबीईओ जमनालाल खराड़ी ने की एवं विशिष्ट अतिथि एसीबीईओ संदीप त्रिवेदी, वरिष्ठ राज्य शिक्षा सेवा अधिकारी अनंत जोशी तथा मनीष उपाध्याय तथा संस्थाप्रधान सीमा अधिकारी थे l अतिथियों ने नवभारत साक्षरता कार्यक्रम से संबंधित विभिन्न विषयों की जानकारी देते हुए ब्लॉक में अभियान की प्रभावी क्रियान्विति सुनिश्चित करने का आग्रह किया l
समापन सत्र में विशिष्ट अतिथि जिला साक्षरता अधिकारी एन द्विवेदी एवं सहायक परियोजना अधिकारी दिनेश मईडा ने नवभारत साक्षरता अभियान से संबंधित विभिन्न विषयों की विस्तार से जानकारी देते हुए अभियान के संबंधित विभिन्न कार्यक्रमों पर प्रकाश डालाl
कार्यक्रम में दक्ष प्रशिक्षक स्मिता जोशी, जगदीश जोशी, महेश बामनिया एवं विजय सिंह ने नवभारत साक्षरता से संबंधित तकनीकी जानकारी दी l
आरंभ में ब्लॉक समन्वयक दीपक शाह ने नवभारत साक्षरता कार्यक्रम का प्रगति प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए समस्त संभागियों का स्वागत किया l कार्यक्रम का संचालन जगदीश व्यास ने किया तथा अंत में आभार ब्लॉक समन्वयक दीपक शाह ने माना l
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

