अनिल मिश्र/पटना
बिहार प्रदेश में हो रहे विधानसभा चुनाव के दौरान गया जिले में अभी तक केन्द्रीय मंत्री जीतन राम मांझी के पार्टी की हिन्दुस्तान अवामी मोर्चा यानी हम पार्टी टिकारी विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी डॉ अनिल कुमार के बाद आज बाराचट्टी सुरक्षित विधानसभा सीट पर राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की प्रत्याशी और यहां से वर्तमान में हम पार्टी की विधायक ज्योति मांझी पर हमला हुआ है.यह घटना उस वक्त हुई जब वह आज बुधवार को अपने चुनावी क्षेत्र में जनसंपर्क अभियान के लिए निकलकर लोगों से बाराचट्टी विधानसभा क्षेत्र के सुलेबट्टा मोड़ के पास मिल रही थी.उसी समय बाइक सवार दो युवकों ने पत्थर फेंक कर मारा.
जिसके कारण ज्योति मांझी के सिर में चोट लग गई. उसके बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए गया जिला मुख्यालय स्थित अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज भेजा गया है.इस बीच ज्योति मांझी ने बताया कि वे भलूआ पंचायत में प्रचार कर लौट रही थीं. इसी क्रम में पांच बाइक सवार लोग लालू यादव जिंदाबाद का नारा लगाने लगे. इसके बाद ओवरब्रिज के ऊपर से बड़ा पत्थर मार दिया. इसके बाद बाराचट्टी से एएनएमएमसीएच रेफर किया गया है.
इस घटना के बाद ज्योति मांझी रोते हुए वाहन में बैठीं और स्थानीय अस्पताल पहुंचीं.बाराचट्टी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उनका प्राथमिक उपचार हुआ. इसके बाद मगध मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है . गौरतलब हो कि ज्योति मांझी केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी की समधन हैं. वह दूसरी बार बाराचट्टी सुरक्षित विधानसभा क्षेत्र से हम पार्टी से चुनावी मैदान में हैं.इस संबंध में शेरघाटी एसडीपीओ- दो अजय प्रसाद ने बताया कि असमाजिक तत्वों द्वारा पत्थर फेंका गया है. पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है. प्राथमिकी दर्ज कर उचित कार्रवाई की जाएगी. वहीं इस मामले में एक संदिग्ध बाइक को जब्त कर दो लोगों को हिरासत में लिया गया है. वहीं इस मामले में गिरफ्तार दोनों लोगों से पूछताछ की जा रही है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

