पमरे के कटनी स्टेशन में रेलवे कर्मचारी की सतर्कता एवं साहस से यात्री की बची जान

पमरे के कटनी स्टेशन में रेलवे कर्मचारी की सतर्कता एवं साहस से यात्री की बची जान

प्रेषित समय :14:53:24 PM / Wed, Nov 5th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

जबलपुर. पश्चिम मध्य रेलवे के जबलपुर रेल मंडल के कटनी स्टेशन के प्लेटफार्म क्रमांक 2 पर आज 05 नवम्बर को प्रात: लगभग 07:45 बजे, ट्रेन संख्या 22683 यशवंतपुर - लखनऊ सुपरफास्ट एक्सप्रेस के प्रस्थान के समय एक यात्री चलती ट्रेन में चढऩे का प्रयास करते हुए फिसलकर नीचे गिर गया.

प्लेटफॉर्म पर ड्यूटी पर तैनात सीनियर सीसीटीसी मनोज राय ने तत्काल सतर्कता और साहस का परिचय देते हुए एक अन्य व्यक्ति की सहायता से उक्त यात्री को तुरंत ऊपर खींच लिया, जिससे उसकी जान बच गई. श्री मनोज राय के त्वरित एवं सराहनीय प्रयास से एक बड़ा हादसा टल गया.

घटना की सूचना मिलते ही ट्रेन मैनेजर ने ट्रेन को रोका. यात्री को सुरक्षित पाया गया और तत्पश्चात वह अपनी यात्रा जारी रख सका. इस दौरान यात्री की टिकट प्लेटफॉर्म पर गिर गई, ट्रेन में कार्यरत चेकिंग स्टाफ उमेश दास द्वारा यात्री के परिजनों से संपर्क कर सूचना दी गई. यात्री की पहचान लखन प्रसाद यादव (मोबाइल नंबर: 8806937525) के रूप में हुई.

जो सेवाग्राम जंक्शन से मानिकपुर की यात्रा कर रहे थे. यात्री को प्राथमिक उपचार हेतु सतना स्टेशन पर डिप्टी एसएस कमर्शियल को अग्रिम सूचना दी गई. रेल प्रशासन ने मनोज राय के साहसिक एवं मानवता से परिपूर्ण कार्य की सराहना की है. ऐसे कर्मठ एवं जागरूक रेलकर्मी भारतीय रेल की सेवा भावना के उदाहरण हैं.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-