यूपी में हादसा: कार्तिक पूर्णिमा पर श्रद्धालुओं से भरी नाव सरयू में पलटी, रस्सी से बांधकर बाहर निकाला

यूपी में हादसा: कार्तिक पूर्णिमा पर श्रद्धालुओं से भरी नाव सरयू में पलटी, रस्सी से बांधकर बाहर निकाला

प्रेषित समय :15:31:51 PM / Wed, Nov 5th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

लखनऊ. उत्तर प्रदेश में कार्तिक पूर्णिमा पर गंगा घाटों पर स्नान के लिए भीड़ उमड़ी है. देवरिया में सरयू नदी में 12 श्रद्धालुओं से भरी नाव पलट गई. हादसे के बाद चीख-पुकार मच गई. महिलाएं चिल्लाने लगी. घाट पर अफरा-तफरी मच गई.

श्रद्धालुओं को डूबता देख घाट पर मौजूद गोताखोर और नाविक नदी में कूद गए. जैसे-तैसे महिलाओं और डूब रहे श्रद्धालुओं को रस्सी के सहारे खींचकर बाहर लाए. हादसा बरहज थाना क्षेत्र में गंगा घाट पर हुआ. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि सरयू का बहाव तेज था. नाव भी ओवरलोड थी. ऐसे में बीच धारा में पहुंचते ही नाव डगमगा गई और पलट गई. स्थानीय लोगों का कहना है कि जहां हादसा हुआ वहां नदी की गहराई 20 फीट से ज्यादा थी.

काशी प्रयागराज पहुंचे 10 लाख से ज्यादा श्रद्धालु

कार्तिक पूर्णिमा पर काशी और प्रयागराज में 10 लाख से ज्यादा श्रद्धालु गंगा स्नान कर चुके हैं. अयोध्या में सरयू नदी के घाटों पर भी 5 लाख श्रद्धालुओं की भीड़ रही. यहां हनुमानगढ़ी में दर्शन के लिए भक्तों की एक किमी लंबी लाइन लगी है. उधर, काशी की देव दिवाली को देखने के लिए 40 से ज्यादा देशों के लोग पहुंचे हैं. देश के कोने-कोने से 20 लाख पर्यटक इसके गवाह बनेंगे. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-