जबलपुर. एमपी के जबलपुर रेलवे स्टेशन पर उस वक्त अफरातफरी मच गई, जब महिला एएसआई ने चलती ट्रेन में चढऩे की कोशिश की तभी उनका पैर फिसल गया. जिससे वे प्लेटफार्म व ट्रेन के बीच में आ गई. उसी वक्त आरपीएफ के जवान ने महिला पुलिसकर्मी को पकड़कर तुरंत ट्रेन से दूर किया. एएसआई को मामूली खरोंच आई है. कुछ देर प्लेटफार्म में रूकने के बाद महिला कटनी के लिए रवाना हो गई.
खबर है कि जबलपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नं 4 पर करीब 12.50 बजे गाड़ी 11265 अंबिकापुर एक्सप्रेस रवाना हो रही थी, उसी समय जनरल कोच में चलती गाड़ी में महिला ने चढऩे का प्रयास किया. इस दौरान महिला यात्री का पैर फिसल गया और वे प्लेटफार्म और रेलगाड़ी के बीच में फंस गई. उन्हे देख प्लेटफार्म ड्यूटी स्टाफ आरक्षक राजेश सिंह चौहान द्वारा साहस का परिचय देकर अपनी जान की परवाह किए बिना तुरंत महिला यात्री को पकड़कर कोच और प्लेटफार्म के बीच से बाहर प्लेटफार्म पर खींच कर निकाल लिया. इस दौरान यात्री को प्लेटफार्म पर घसीटे जाने के कारण मामूली खरोच आई हैं.
महिला यात्री ने बताया कि वह पुलिस विभाग में सहायक उप निरीक्षक के पद पर कटनी में तैनात है. महिला ने अपना नाम अंजू लकड़ा उम्र 39 वर्ष निवासी क्वार्टर नंबर 17/4 स्टेशन रोड जीआरपी कॉलोनी पुलिस लाइन जबलपुर मध्य प्रदेश का बताया. महिला जबलपुर से कटनी की यात्रा कर रही थी. महिला यात्री ने बताया कि गाड़ी के प्लेटफार्म से स्टार्ट होने पर चढ़ते समय पायदान से पैर फिसल गया, महिला यात्री ने आरपीएफ स्टाफ द्वारा उसकी जान बचाई.

