बिहार: दूसरे चरण के लिए थमा चुनाव प्रचार, 11 नवंबर को 122 सीटों पर होगा मतदान

बिहार: दूसरे चरण के लिए थमा चुनाव प्रचार, 11 नवंबर को 122 सीटों पर होगा मतदान

प्रेषित समय :17:42:24 PM / Sun, Nov 9th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

पटना. बिहार में दूसरे और आखिरी चरण का चुनाव प्रचार रविवार को थम गया. इसी के साथ अब कोई भी दल राज्य में कहीं भी चुनावी सभा और रैली नहीं कर पाएंगा. वहीं मंगलवार यानी 11 नवंबर को राज्य में दूसरे चरण के लिए वोट डाले जाएंगे. दूसरे चरण में राज्य की कुल 122 विधानसभा सीटों पर मतदान होगा. इससे पहले पहले चरण के लिए 6 नवंबर को वोट डाले गए थे. बिहार में चुनाव प्रचार के आखिरी दिन बीजेपी और कांग्रेस सभी सभी दलों ने ताबड़तोड़ रैलियां की.

गृह मंत्री शाह समेत कई नेताओं ने की रैलियां

बता दें कि बिहार में चुनाव प्रचार के आखिरी दिन रविवार का दिन रैलियों का सुपर संडे साबित हुआ. इस दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से लेकर राहुल गांधी, तेजस्वी यादव और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने ताबड़तोड़ रैलियां की. गृह मंत्री शाह ने रविवार को सासाराम के फजलगंज स्टेडियम मैदान में जनसभा को संबोधित किया. उसके बाद अरवल के मधुसरमा मेला मैदान में एक रैली को संबोधित किया. वहीं कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने रविवार को किशनगंज और पूर्णिया में जनसभा को संबोधित किया. वहीं यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने छातापुर और नरपतगंज में चुनावी रैलियों को संबोधित किया.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-