राहुल गांधी ने चुनाव आयोग सहित नरेंद्र मोदी अमित शाह पर लगाया आरोप, वोट चोरी कर चुनाव जीते रहे

राहुल गांधी ने चुनाव आयोग सहित नरेंद्र मोदी अमित शाह पर लगाया आरोप, वोट चोरी कर चुनाव जीते रहे

प्रेषित समय :20:42:44 PM / Sun, Nov 9th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

अनिल मिश्र/पटना 

बिहार प्रदेश में विधानसभा चुनाव में दूसरे और अंतिम चरण के मतदान के प्रचार के अंतिम दिन लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी ने  आज रविवार को किशनगंज में जनसभा को संबोधित किया. इस बीच आज उन्होंने ने कहा कि हिन्दुस्तान में दो विचारधारा की लड़ाई है. एक तरफ आरएसएस देश को बांटना चाहती है. दूसरी तरफ कांग्रेस, महागबंधन देश को जोड़ना चाहती है.

राहुल गांधी रविवार को बहादुरगंज खेल स्टेडियम में आयोजित सभा में बोल रहे थे.इस बीच राहुल गांधी ने कहा भाजपा एवं आरएएस एक तरफ,कांग्रेस पार्टी,तेजस्वी जी एक तरफ है .ये लोग नफरत से विरोधी पार्टी जनता को डराना चाहती है. देश व बिहार के युवा को रोजगार क्यों नहीं मिल रहा है? बिहार में में यूनिवर्सिटी,कॉलेज बेची जा रही है या बंद हो रही है. बिहार के लोग अलग-अलग प्रदेशों में मिलेंगे. दुबई में भी मिलेंगे. बिहार के लोग वहां मेहनत करते है वो भी दूसरे प्रदेशों में. उन्होंने कहा कि सीएम नीतीश जी ने बिहार में मोदी जी ने देश में रोजगार खत्म करने का काम किया है.

इसके बाद राहुल गांधी ने कहा कि हमने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में चीफ इलेक्शन कमिश्नर पर आरोप लगाया  कि इलेक्शन कमीशन नरेंद्र मोदी से मिलकर वोट चोरी कर रहा है. नरेंद्र मोदी और अमित शाह चुनाव नहीं जीतते हैं, आपका वोट चोरी कर चुनाव जीतते है. उन्होंने कहा कि वोट चोरी रोकना मेरी जिम्मेवारी है और सबों की जिम्मेवारी है. हमने चार हजार किलोमीटर भारत की यात्रा की. देश में फैले नफरत को हटाने के लिए. नफरत के बाजार को बंद कराना है. उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी की सोच में नफरत है,वे देश को बांटना चाहते हैं.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-