रायपुर/अंबिकापुर. प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री राजेश अग्रवाल ने अपने सरगुजा प्रवास के दौरान अंबिकापुर शहर में चल रहे विभिन्न विकास एवं निर्माण कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया. उन्होंने अधिकारियों को गुणवत्ता, पारदर्शिता और समयसीमा का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए.
मंत्री अग्रवाल ने निरीक्षण की शुरुआत स्वच्छता चेतना पार्क से की. उन्होंने कहा कि यह पार्क न केवल स्वच्छता का प्रतीक बने, बल्कि इसे शहर का एक प्रमुख पर्यटन केंद्र भी विकसित किया जाए. उन्होंने अधिकारियों से कहा कि पार्क के निर्माण में सुंदरता और उपयोगिता दोनों को प्राथमिकता दी जाए ताकि नागरिकों को एक साफ-सुथरा और प्रेरणादायक सार्वजनिक स्थल मिल सके.
इसके बाद मंत्री अग्रवाल मेडिकल कॉलेज अस्पताल परिसर पहुंचे, जहाँ उन्होंने चल रहे सड़क निर्माण कार्य की गुणवत्ता जांची. उन्होंने कहा कि अस्पताल आने वाले मरीजों और उनके परिजनों को सुगम और सुरक्षित आवागमन की सुविधा मिलनी चाहिए. साथ ही, उन्होंने सड़क को मजबूत और टिकाऊ बनाने के निर्देश देते हुए कार्य की गति बढ़ाने पर जोर दिया.
निरीक्षण के दौरान मंत्री अग्रवाल ने नगर निगम के नए प्रशासनिक भवन के निर्माण स्थल का भी दौरा किया. उन्होंने अधिकारियों और इंजीनियरों को निर्देशित किया कि भवन का निर्माण निर्धारित समयसीमा में पूरा किया जाए ताकि नगर निगम की कार्यप्रणाली में पारदर्शिता और दक्षता सुनिश्चित की जा सके.
मंत्री अग्रवाल ने नेहरू वार्ड क्रमांक 25 सत्तीपारा में सड़कों के डामरीकरण कार्य का भी निरीक्षण किया. उन्होंने कहा कि शहर के सभी वार्डों में गुणवत्तापूर्ण सड़कों का निर्माण कराया जा रहा है, जिससे नागरिकों को बेहतर यातायात सुविधा मिले. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि सकरी गलियों का सर्वे कर वहां भी डामरीकरण सुनिश्चित किया जाए.
मंत्री अग्रवाल ने स्पष्ट कहा कि विकास कार्यों में गुणवत्ता और पारदर्शिता उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है. उन्होंने अधिकारियों को चेतावनी दी कि किसी भी कार्य में लापरवाही या भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
निरीक्षण के दौरान नगर निगम आयुक्त डी. एन. कश्यप, निगम अधिकारी और कर्मचारी भी उपस्थित थे. मंत्री अग्रवाल ने कहा,
“स्वच्छ, सुंदर और आधुनिक अंबिकापुर का निर्माण हमारी संयुक्त जिम्मेदारी है, और सरकार इसके लिए हर संभव प्रयास कर रही है.”
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

