छत्तीसगढ़: कैबिनेट मंत्री के काफिले का वाहन पलटा, एएसआई, हवलदार सहित तीन लोग घायल

छत्तीसगढ़: कैबिनेट मंत्री के काफिले का वाहन पलटा, एएसआई, हवलदार सहित तीन लोग घायल

प्रेषित समय :16:30:00 PM / Wed, Nov 12th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

रायपुर. प्रदेश के श्रम एवं उद्योग मंत्री लखन लाल देवांगन का काफिला बिलासपुर-अंबिकापुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर पाली थाना क्षेत्र में ग्राम धुईचुआं के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इसमें शामिल पायलटिंग वाहन पलट गया. हादसे में एक सहायक उप निरीक्षक और एक हवलदार सहित तीन लोग घायल हो गए.

श्रम मंत्री लखन देवांगन का काफिला कोरबा से रायपुर के लिए रवाना हुआ था. रास्ते में पाली थाना क्षेत्र में ग्राम धुईचुआं के पास काफिले के सामने अचानक एक बाइक पर सवार तीन युवक आ गए. यह देखकर काफिले में सबसे आगे चल रहा पायलटिंग वाहन का चालक हड़बड़ा गया. उसने अचानक ब्रेक लगा दिया, इससे वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया. यह देखकर काफिले में अफरा तफरी मच गई. मंत्री देवांगन के ड्राइवर ने गाड़ी को सुरक्षित तरीके से रोका.

मंत्री का काफिला रायपुर रवाना

काफिले में चल रहे अन्य गाडिय़ों में सवार लोगों ने पायलटिंग वाहन के घायलों को बाहर निकला. जानकारी मिलते ही पाली थाने की टीम मौके पर पहंची. जानकारी लेने के बाद मंत्री के काफिले को पाली बिलासपुर के रास्ते रायपुर की ओर रवाना किया गया. घटना में सहायक उप निरीक्षक दिलीप शुक्ला और हवलदार विनीत तिर्की के अलावा चालक को आंशिक चोटें आई हैं.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-