सेना की भर्ती प्रक्रिया के दौरान मची भगदड़, छह युवकों की मौत, 37 से अधिक घायल, कई गंभीर

सेना की भर्ती प्रक्रिया के दौरान मची भगदड़, छह युवकों की मौत, 37 से अधिक घायल, कई गंभीर

प्रेषित समय :10:36:26 AM / Thu, Nov 13th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

अकरा. घाना की राजधानी अकरा में बुधवार को सैन्य भर्ती अभ्यास से पहले मची भगदड़ में छह लोगों की मौत हो गयी, 37 अन्य लोग घायल हुए हैं. घाना सशस्त्र बलों ने एक बयान में कहा है कि ये छह लोग उन लोगों में शामिल थे जो एल-वाक स्पोर्ट्स स्टेडियम में चयन प्रक्रिया में शामिल होने के लिए आए थे.

बयान में कहा गया, घाना सशस्त्र बलों को आम जनता को 2025/2026 भर्ती प्रक्रिया शुरू होने से पहले हुई मची भगदड़ की सूचना देते हुए गहरा दुख हो रहा है. इस घटना में छह संभावित रंगरूटों की मौत हो गयी और कई अन्य घायल हो गए. सेना ने भगदड़ के लिए आवेदकों की अप्रत्याशित भीड़ को जिम्मेदार ठहराया है. सेना के मुताबिक प्रतियोगियों ने सुरक्षा प्रोटोकॉल का उल्लंघन किया और निर्धारित स्क्रीनिंग से पहले ही गेट के अंदर घुस गए. सेना ने कहा कि घायलों को 37 सैन्य अस्पताल में इलाज चल रहा है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-