जबलपुर में विद्युत मंडल का जूनियर इंजीनियर, कम्प्यूटर आपरेटर रिश्वत लेते गिरफ्तार, लोकायुक्त टीम ने रंगे हाथ पकड़ा..!

जबलपुर में विद्युत मंडल का जूनियर इंजीनियर, कम्प्यूटर आपरेटर रिश्वत लेते गिरफ्तार, लोकायुक्त टीम ने रंगे हाथ पकड़ा..!

प्रेषित समय :19:53:11 PM / Thu, Nov 13th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

जबलपुर. मध्यप्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के जबलपुर स्थित उखरी रोड आफिस में आज कम्प्यूटर आपरेटर विनोद कोरी के माध्यम से रिश्वत ले रहे जूनियर इंजीनियर वरुण कुमार दरबे को लोकायुक्त टीम ने रंगे हाथ पकड़ा है. जूनियर इंजीनियर श्री दरबे नया मीटर लगाने के लिए उक्त रिश्वत ले रहा था.

इस संबंध में लोकायुक्त एसपी अंजुलता पटले ने बताया कि गौरीशंकर यादव पिता रामबली यादव उम्र 45 वर्ष निवासी नर्मदा नगर गोहलपुर के नए मकान न्यू नर्मदा नगर आमखेरा रोड गोरखपुर बस्ती नंबर दो में  पत्नी श्रीमती सुमित्रा यादव के नाम मीटर लगवाना है. जिसके लिए गौरीशंकर ने  ऑनलाइन आवेदन कर ऑनलाइन पेमेंट कर उसकी रसीद प्राप्त की थी. इसके बाद भी  बिजली कनेक्शन लगाने के एवज में जूनियर इंजीनियर वरुण दरबे एवं कंप्यूटर ऑपरेटर विनोद कोरी द्वारा गौरीशंकर से 8000 रुपए रिश्वत की मांग की गई. सात हजार रुपए में दोनों मान गए.

गौरीशंकर यादव ने इस मामले की शिकायत लोकायुक्त एसपी की. इसके बाद आज गौरीशंकर यादव ने उखरी रोड स्थित विद्युत  कार्यालय पहुंचकर जूनियर इंजीनियर वरुण कुमार दरबे से मुलाकात की, जिसपर वरुण कुमार ने रिश्वत की राशि कम्प्यूटर आपरेटर विनोद कोरी को देने के लिए इशारा किया. गौरीशंकर वरुण कुमार के कहने पर जैसे ही विनोद कोरी को 7 हजार रुपए की रिश्वत दी, तभी लोकायुक्त टीम में शामिल निरीक्षक उमा कुशवाह, निरीक्षक राहुल गजभिए, निरीक्षक शशिकला मस्कुले सहित अन्य ने दबिश देकर रंगे हाथ दोनों को पकड़ लिया. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-