जबलपुर. एमपी के जबलपुर में नगर निगम की गौशाला में आज 8 गौवंश मृत पाए गए. इस बात की खबर मिलते ही बड़ी संख्या में गौसेवक पहुंच और जमकर हंगामा किया. गौसेवकों का आरो था कि गौवंश के लिए राज्य सरकार द्वारा पर्याप्त अनाज व भूसा भेजा जा रहा है. लेकिन अधिकारियों की मिलीभगत से गौवंश का भोजन चोरी किया जा रहा है. जिसके चलते गौवंश की मौत हो रही है.
बताया गया है कि जबलपुर के रामपुर क्षेत्र में नगर निगम द्वारा गौशाला का बनाई गई, जहां पर गौवंश को रखकर उनकी देखरेख की जाती है. लेकिन यहां पर आठ से ज्यादा गौवंश की मौत हो गई, करीब एक दर्जन से ज्यादा गौवंश बीमार है. इस बात की खबर मिलते ही आज गौसेवक पहुंच गए और उन्होने हंगामा करते हुए आरोप लगाया है कि गायों के लिए हजारों रुपए का भोजन आ रहा है लेकिन यहां पर गायों को भोजन दिए जाने के बजाए उसे गायब कर दिया जाता है. यह सबकुछ गोशाला संचालित करने वाले अधिकारी व कर्मचारियों की मिलीभगत है. गोसेवक सौरभ यादव का कहना है हाल ही में गोशाला का निर्माण करते हुए यहां पर नगर निगम ने डॉक्टरों व कर्मचारियों को तैनात किया है. लेकिन डाक्टर यहां पर कभी कभार ही आते है. करीब पांच दिन से मृत गाय पड़ी हुई हैं.
गोशाला प्रभारी राजेंद्र पटेल और डॉक्टर ने यहां आने की जहमत तक नहीं उठाई. आज 8 गायों की मौत हुई, तब प्रभारी और डॉक्टर यहां आए हैं. गोशाला में 25 से अधिक कर्मचारी हैं, इसके बाद भी गंदगी है. पुलिस और गोसेवकों को देखने के बाद कर्मचारियों ने झाड़ू लगाकर सफाई करना शुरू किया. वहीं दूसरी ओर गौशाला प्रभारी का कहना है कि लंपी वायरस के कारण कुछ गायों की मौत हुई है क्योंकि यहां पर ज्यादातर वायरस से पीडि़त गोवंशों को ही रखा जाता है.

