जनदर्शन में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने सुनीं आमजन की समस्याएँ, मौके पर दिए त्वरित समाधान

जनदर्शन में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने सुनीं आमजन की समस्याएँ, मौके पर दिए त्वरित समाधान

प्रेषित समय :15:08:31 PM / Fri, Nov 14th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

मुख्यमंत्री निवास में गुरुवार को आयोजित जनदर्शन कार्यक्रम एक बार फिर आम जनता की उम्मीदों का केंद्र बना रहा. प्रदेश के विभिन्न जिलों से आए लोग अपनी समस्याएँ लेकर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से मिले. मुख्यमंत्री ने प्रत्येक आवेदक की बात ध्यानपूर्वक सुनी और संबंधित अधिकारियों को तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए.

कार्यक्रम की शुरुआत में रायपुर की 11 वर्षीय पूनम, जो सेरेब्रल पाल्सी से पीड़ित है, सभी का ध्यान आकर्षित कर गई. मुख्यमंत्री ने उसकी शिक्षा को ध्यान में रखते हुए विशेष विद्यालय में दाखिला और छात्रवृत्ति स्वीकृत की, जिससे परिवार ने राहत महसूस की.

भिलाई के युवा कलाकार अंकुश देवांगन ने अपनी अनोखी संगमरमर कला का प्रदर्शन किया. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दुनिया की सबसे छोटी संगमरमर प्रतिमा मुख्यमंत्री को भेंट की, जिसे माइक्रोस्कोपिक लेंस के माध्यम से देखा जा सकता है. मुख्यमंत्री ने उनकी प्रतिभा की सराहना करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ के कलाकारों की कला संवेदनशीलता और सृजनशीलता का अद्भुत उदाहरण है.

रायपुर के दिव्यांग युवक मनीष खुंटे भी जनदर्शन में पहुंचे. कुछ दिन पहले उन्हें इसी मंच के माध्यम से बैटरी चालित स्कूटी स्वीकृत हुई थी. मनीष ने मुख्यमंत्री को धन्यवाद दिया और उनके साथ सेल्फी ली. उनकी मुस्कान ने कार्यक्रम में मौजूद लोगों को भावुक कर दिया.

खेल क्षेत्र से जुड़े युवाओं ने भी सहायता की मांग रखी. वूमेन्स सेल्फ डिफेंस ऑर्गनाइजेशन की खिलाड़ियों ने स्वेच्छानुदान की मांग की, जिस पर मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि राज्य में खेल प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने में सरकार कोई कमी नहीं आने देगी. खिलाड़ी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मंच पर लगातार प्रदेश का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं.

इसी दौरान अभनपुर के दिव्यांग रग्बी खिलाड़ी पिंटू साहू ने व्हीलचेयर और खेल सामग्री खरीदने के लिए सहायता मांगी. मुख्यमंत्री ने मौके पर ही 90 हजार रुपए की आर्थिक मदद स्वीकृत की, जिससे पिंटू ने इसे अपने खेल करियर की नई शुरुआत बताया.

जनदर्शन में कई महिलाएँ, बुजुर्ग, किसान और छात्र पहुँचे. आवास, स्वास्थ्य, सामाजिक सुरक्षा, छात्रवृत्ति और रोजगार से जुड़े अनेक आवेदन आए. मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि प्रत्येक मामले का समाधान प्राथमिकता से किया जाए और कोई भी आवेदक निराश न लौटे.

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि जनदर्शन राज्य सरकार की संवेदनशीलता का प्रतीक है. “हम कोशिश करते हैं कि जितनी अधिक समस्याएँ संभव हों, उनका समाधान मौके पर ही किया जाए,” उन्होंने कहा.

कार्यक्रम के समापन तक बड़ी संख्या में लोग त्वरित समाधान से संतुष्ट दिखाई दिए. लोगों ने कहा कि जनदर्शन ने सरकार पर उनका विश्वास और मजबूत किया है, जहाँ उनकी बात न केवल सुनी जाती है बल्कि उसी समय समाधान की दिशा में ठोस कदम भी उठाए जाते हैं.
 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-