रांझी में दिनदहाड़े वृद्धा से सोने के जेवर लूटकर बदमाश फरार

रांझी में दिनदहाड़े वृद्धा से सोने के जेवर लूटकर बदमाश फरार

प्रेषित समय :20:12:46 PM / Fri, Nov 14th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

जबलपुर. शहर में दिनदहाड़े लूट की वारदातों का सिलसिला थम नहीं रहा है. रांझी क्षेत्र में शुक्रवार दोपहर एक वृद्ध महिला से घर के सामने बैठे हुए सोने के आभूषण छीनकर दो बाइक सवार बदमाश फरार हो गए. घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है, जबकि लुटेरों की तलाश में पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालना शुरू कर दिया है.

घटना दोपहर लगभग 12 बजे की बताई जा रही है. पीड़ित परिवार के सदस्य राजेश रजक अपनी वृद्ध मां के साथ दोपहर करीब 1 बजे थाने पहुंचे और पुलिस को बताया कि उनकी मां हमेशा की तरह रोज की दिनचर्या के अनुसार घर के सामने कुर्सी पर बैठी थीं. इसी दौरान अचानक एक मोटरसाइकिल पर दो युवक उनके घर के सामने आकर रुके. बाइक पर पीछे बैठे युवक ने उतरकर सीधे वृद्धा की ओर रुख किया, जबकि दूसरा बदमाश इंजन चालू रखकर बाइक पर ही बैठा रहा.

राजेश ने बताया कि उतरते ही युवक ने बिना कुछ कहे झपट्टा मारा और वृद्धा के गले में पहनी सोने की चेन और कानों में लगे झुमके जोर से खींच लिए. घटना इतनी तेजी से हुई कि वृद्धा संभल भी नहीं पाईं. बदमाश दोनों जेवर लूटकर तुरंत बाइक पर पीछे बैठा और साथी के साथ तेज रफ्तार में फरार हो गया. शोर सुनकर पड़ोसी और परिजन बाहर आए, लेकिन तब तक दोनों लुटेरे आंखों से ओझल हो चुके थे.

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया. अधिकारियों ने बताया कि बदमाशों की पहचान के लिए आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज एकत्र किए जा रहे हैं. प्राथमिक जांच में सामने आया है कि दोनों युवक 20 से 25 वर्ष की उम्र के हो सकते हैं और वारदात को अंजाम देने के दौरान हेलमेट पहने हुए थे. पुलिस का अनुमान है कि बदमाश पहले से इलाके की रेकी कर चुके थे, क्योंकि उन्होंने घटना को महज़ कुछ सेकंड में अंजाम देकर भागने का रास्ता पहले से तय कर रखा था.

फिलहाल पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है और संभावित मार्गों पर अलर्ट जारी किया है. रांझी क्षेत्र में बढ़ती आपराधिक गतिविधियों को लेकर स्थानीय लोगों ने चिंता जताई है और पुलिस गश्त बढ़ाने की मांग की है. उधर, वारदात के बाद से पीड़ित वृद्धा सदमे में हैं और परिवार ने प्रशासन से जल्द कार्रवाई की उम्मीद जताई है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-