रायपुर, 15 नवंबर.
छत्तीसगढ़ में आज भोर की पहली किरण के साथ धान खरीदी प्रक्रिया औपचारिक रूप से प्रारम्भ हो गई. मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने इसे किसानों की मेहनत, उनके परिश्रम और सरकार पर उनके विश्वास का उत्सव बताते हुए कहा कि राज्य सरकार पूरी तरह पारदर्शी, सुगठित और समयबद्ध खरीदी व्यवस्था के लिए प्रतिबद्ध है.
मुख्यमंत्री साय ने बताया कि धान खरीदी की सभी तैयारियाँ समय पर पूरी कर ली गई हैं. प्रदेश के प्रत्येक उपार्जन केंद्र पर आवश्यक आधारभूत सुविधाएँ उपलब्ध कराई गई हैं ताकि किसी किसान को किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े. इस संबंध में सभी जिलों को स्पष्ट निर्देश जारी किए गए हैं.
सरकार ने इस वर्ष धान खरीदी व्यवस्था को तकनीक-सक्षम बनाने के लिए *तुँहर टोकन एप*, *जीपीएस आधारित परिवहन प्रणाली*, *सतर्क एप* और *कमांड-एंड-कंट्रोल सेंटर* जैसी आधुनिक तकनीकों को लागू किया है. मुख्यमंत्री ने कहा कि इन कदमों का उद्देश्य किसानों को अधिक सुविधा, सम्मानजनक खरीदी और समय पर भुगतान सुनिश्चित करना है.
मुख्यमंत्री साय ने कहा, “किसानों का अटूट विश्वास ही छत्तीसगढ़ की प्रगति की असली ताकत है. छत्तीसगढ़ की आत्मा हमारे किसान हैं. आज शुरू हो रही धान खरीदी उनके परिश्रम को सम्मान देने का अवसर है.”
धान खरीदी प्रारम्भ होने के साथ ही प्रदेशभर में उत्साह का माहौल देखने को मिल रहा है. सरकार को उम्मीद है कि इस बार तकनीकी मजबूती और पारदर्शी प्रक्रिया के कारण खरीदी प्रक्रिया और अधिक सहज, सरल और व्यवस्थित होगी.
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य की समृद्धि का यह सफर किसानों की उम्मीदों और विश्वास की रोशनी के साथ आगे बढ़ रहा है.

