विद्यार्थियों को अयोध्या धाम का दर्शन, अभिभावकों ने विद्यालय प्रबंधन की सराहना की

विद्यार्थियों को अयोध्या धाम का दर्शन, अभिभावकों ने विद्यालय प्रबंधन की सराहना की

प्रेषित समय :19:48:44 PM / Sat, Nov 15th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

संवाददाता/ प्रतापगढ़

महेंद्र बहादुर सोमवंशी सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, तुलापुर (साहबगंज, प्रतापगढ़) द्वारा हर वर्ष की तरह इस बार भी विद्यार्थियों को अयोध्या में मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम के भव्य धाम का दर्शन कराया गया. इस धार्मिक भ्रमण कार्यक्रम का नेतृत्व संस्थापक धीरेंद्र महेंद्र बहादुर सोमवंशी, सलाहकार कमलेश बहादुर सिंह और व्यवस्थापक आचार्य बलवीर सिंह ने किया.

अभिभावकों ने विद्यालय प्रबंधन, विशेष रूप से व्यवस्थापक आचार्य बलवीर सिंह की इस पहल की भूरि-भूरि प्रशंसा की. बताया जाता है कि आचार्य बलवीर सिंह लंबे समय से बच्चों को धार्मिक एवं सांस्कृतिक स्थलों का वार्षिक भ्रमण कराते आ रहे हैं. उनके इस सामाजिक और सांस्कृतिक प्रयास को अभिभावकों ने अत्यंत सराहनीय बताया.

यात्रा के दौरान बच्चों की देखभाल अध्यापिका साक्षी मधु सिंह ने जिम्मेदारी से की. इस वर्ष भ्रमण में क्लास 8 के मॉनिटर मंताशा (पिता—मोहम्मद अली), क्लास 7 के मॉनिटर अखंड प्रताप सिंह (पिता—अभय प्रताप सिंह), क्लास 6 के मॉनिटर आयुष राव (पिता—अशोक कुमार) और क्लास 5 के मॉनिटर विद्यांश सोनी (पिता—अशोक कुमार सोनी) सहित कशिश, गुड़िया राव, रिशा सरोज, आशी सिंह, मधु प्रजापति, रितिका वर्मा, प्रतीक्षा वर्मा, वंशिका सरोज, सौम्या सोनी, सृष्टि शुक्ला, श्रेया शुक्ला, साक्षी सरोज, श्रेया सिंह, आराध्या सिंह, अमृता राव, सत्यम यादव, सुधांशु पाल, सिद्धार्थ सिंह, पार्थ सिंह, दिव्यांशु पाल, शुभम सोनी, राज सोनी, विपिन सोनी, सुरजीत विश्वकर्मा, आर्यन, शिव शुक्ला, अर्चित राव समेत कई बच्चे शामिल रहे.

भ्रमण कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ और बच्चों में विशेष उत्साह देखने को मिला.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-