जबलपुर रेल मंडल में अंतर विभागीय खेलकूद प्रतियोगिता का सफल आयोजन

जबलपुर रेल मंडल में अंतर विभागीय खेलकूद प्रतियोगिता का सफल आयोजन

प्रेषित समय :20:27:31 PM / Sat, Nov 15th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

जबलपुर. पश्चिम मध्य रेलवे के जबलपुर रेल मंडल में अंतर विभागीय खेलकूद प्रतियोगिता के अंतर्गत आज दिनांक 15 नवम्बर 2025 को पावरलिफ्टिंग, चेस एवं क्रिकेट मैच का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया. विभिन्न प्रतियोगिताओं में खिलाडिय़ों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया. इस प्रतियोगिता में रेलवे के 16 विभागों के कर्मचारी अपने खेल-कौशल का परिचय दे रह हैं.

पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता के परिणाम
120 किग्रा वर्ग : श्री अमित रैकवार- प्रथम स्थान
105 किग्रा वर्ग : श्री अतुल सिंधे- प्रथम स्थान
66 किग्रा वर्ग : श्री इमरान सिद्दीकी- प्रथम स्थान
59 किग्रा वर्ग : श्री आकाश सिंह ठाकुर- प्रथम स्थान

चेस प्रतियोगिता के परिणाम
पुरुष वर्ग
प्रथम : श्री दिनेश पाठक
द्वितीय : श्री मानस दुबे
तृतीय : श्री रमेश चंद्र गुप्ता

महिला वर्ग
प्रथम : सुश्री सोनम खरे
द्वितीय : सुश्री पूनम पटेल
तृतीय : सुश्री कमलेश वर्मा

क्रिकेट प्रतियोगिता

क्रिकेट प्रतियोगिता में TRO एवं इलेक्ट्रिकल विभाग के मध्य खेले गए मैच में TRO टीम ने 48 रनों से विजय प्राप्त कर अगले दौर में प्रवेश किया. TRO की ओर से शुभम ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 63 नाबाद रन बनाए.

आज के मुकाबलों का शुभारंभ मुख्य अतिथि श्री सुबोध विश्वकर्मा, मंडल खेलकूद अधिकारी, श्री नितेश कुमार सोने, मंडल वाणिज्य प्रबंधक तथा श्री गुन्नार सिंह, सहायक वाणिज्य प्रबंधक की उपस्थिति में किया गया.

आज के मैच में निर्णायक के रूप में श्री आनंद पटेल, त्रिलोक नायडू, कैलाश यादव, हसन अली, असलम अली, मनोज कुमार, गुलाम गौस, दीपक, रोशन यादव, रामदयाल सनोडिया एवं अन्य अधिकारियों का योगदान रहा.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-