बिहार : एनडीए में नई सरकार गठन की कवायद जोरों पर, मंत्रिमंडल को लेकर सहमति, इतने होंगे बीजेपी से मंत्री

बिहार : एनडीए में नई सरकार गठन की कवायद जोरों पर, मंत्रिमंडल को लेकर सहमति, इतने होंगे बीजेपी से मंत्री

प्रेषित समय :12:51:02 PM / Sun, Nov 16th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

पटना. बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए की जीत के बाद नई सरकार गठन की प्रक्रिया तेज हो गई है. सूत्रों के मुताबिक एनडीए दलों के बीच मंत्रिमंडल गठन को लेकर सहमति बन गई है.
जानकारी के अनुसार नई सरकार में छह विधायकों पर एक मंत्री बनाए जाने का फार्मूला तय हुआ है. इस आधार पर जदयू के हिस्से में लगभग 14 मंत्री पद आने की संभावना है. भाजपा से 15–16 मंत्रियों के शामिल किए जाने की चर्चा है. वहीं लोजपा (रामविलास) के कोटे से 3 मंत्री और जीतन राम मांझी व उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी को एक-एक मंत्री पद मिल सकता है.

उधर मुख्यमंत्री आवास पर गतिविधियां बढ़ गई हैं. केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात के लिए पहुंचे. मंत्री विजेंद्र यादव भी सीएम से मिलने पहुंचे. बताया जा रहा है कि नित्यानंद राय ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को चुनावी जीत की बधाई दी.