रावड़ी आवास के अंदर हार की समीक्षा, गेट पर संजय यादव बिहार छोड़ो हरियाणा जाओ के नारे के साथ तेजस्वी विधायक दल के नेता चुने गए

रावड़ी आवास के अंदर हार की समीक्षा, गेट पर संजय यादव बिहार छोड़ो हरियाणा जाओ के नारे के साथ तेजस्वी विधायक दल के नेता चुने गए

प्रेषित समय :22:25:30 PM / Mon, Nov 17th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

अनिल मिश्र/ पटना 

राज्यसभा सांसद और बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव के सहयोगी हरियाणवी नेता संजय यादव सिर्फ कार्यकर्ताओं के ही निशाने पर नहीं हैं बल्कि लालू परिवार के कई ऐसे सदस्य हैं जो खुले तौर पर आरोप लगा चुके हैं।लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने संजय यादव को जयचंद कह चुके हैं।दूसरी ओर लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने भी कहा है कि जो चाणक्य बन रहा था तो हार के लिए भी जिम्मेदारी उसे ही लेनी होगी।उनका निशाना संजय यादव की ओर ही था।अब आज से राष्ट्रीय जनता दल के समर्थकों ने भी संजय यादव के खिलाफ खुलकर मोर्चा खोल दिया है।

अभी हाल ही में संपन्न हुए बिहार विधानसभा चुनाव  में इंडिया महागठबंधन की हुई हार के बाद राष्ट्रीय जनता दल के समर्थकों का गुस्सा आज सोमवार  को  सातवें आसमान पर फूट पड़ा। राष्ट्रीय जनता दल सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और राबड़ी देवी के मौजूदगी में राष्ट्रीय जनता दल के समर्थकों ने राबड़ी आवास के बाहर जोरदार हंगामा किया।इस बीच काफी संख्या में पहुंचे इन समर्थकों ने तेजस्वी यादव के सलाहकार और राज्यसभा सांसद संजय यादव को बिहार चुनाव में हुई करारी हार के लिए जिम्मेदार बताया गया।

इस बीच राष्ट्रीय जनता दल के समर्थकों ने राबड़ी आवास के बाहर संजय यादव के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। 'संजय यादव मुर्दाबाद', 'संजय यादव बिहार छोड़ो' और 'संजय यादव हरियाणा जाओ' का नारा लगाने लगे। दरअसल इस बार के बिहार विधानसभा चुनाव में राष्ट्रीय जनता दल 25 सीटों में सिमट गई । दरअसल 2020 के  तुलना में बिहार चुनाव की बात करें तो राष्ट्रीय जनता दल को 75 सीटें मिली थीं। मालूम हो कि इतनी सीट और किसी पार्टी को नहीं आई थी। बिहार विधानसभा में 2020 में राष्ट्रीय जनता दल सबसे बड़ी पार्टी बनकर विधानसभा में पहुंचीं थीं। लेकिन इस बार के विधानसभा चुनाव में सीधे तौर पर 50 सीटों का नुकसान पार्टी को हुआ है। यह हार ऐसी है जिसकी उम्मीद महागठबंधन के नेताओं ने नहीं की थी।वहीं राबड़ी आवास पर तेजस्वी यादव के साथ -साथ  लालू प्रसाद यादव और राबड़ी  देवी भी मौजूद रहे। लेकिन कुछ देर बाद लालू प्रसाद यादव और राबड़ी देवी वहां से उठकर चले गए। जबकि तेजस्वी यादव के साथ में मीसा भारती और तेजस्वी यादव के हरियाणवी दोस्त और सलाहकार संजय यादव एवं अन्य लोगों ने बैठक में हिस्सा लिया।इस बैठक में तेजस्वी यादव को विधायक दल का नेता चुना गया।इस बैठक खत्म होने के बाद समर्थकों ने राबड़ी आवास के बाहर ये प्रदर्शन किया और सीधे तौर पर संजय यादव के खिलाफ नाराजगी जाहिर किया।

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-