जबलपुर/ इंदौर. रेलवे ने इंदौर से जबलपुर के बीच चलने वाली ओवरनाइट एक्सप्रेस के समय में बदलाव कर दिया है. साथ ही इंदौर-नैनपुर पेंचवेली एक्सप्रेस की टाइमिंग भी बदली गई है. यह बदलाव आगामी 22 नवम्बर से प्रभावी होगा.
22 नवंबर से यह ट्रेन इंदौर से 19.35 बजे रवाना होगी. देवास स्टेशन पर यह ट्रेन 20 बजे रुकेगी. तीन मिनट के ठहराव के बाद यह ट्रेन देवास स्टेशन से आगे बढ़ेंगे. रतलाल मंडल के जनसंपर्क अधिकारी खेमराज मीना ने बताया कि तीनों ट्रेनों के अन्य सभी ठहराव में कोई बदलाव नहीं किया गया है.
इंदौर से हर दिन चलने वाली इंदौर-जबलपुर एक्सप्रेस गाड़ी संख्या 22191 ट्रेन का समय भी बदला है. ओवरनाइट एक्सप्रेस 22 नवंबर से यह ट्रेन इंदौर से अभी रात 19.30 बजे रवाना होती थी, जो 19.35 बजे रवाना होगी. देवास स्टेशन पर यह ट्रेन अब रात 8 बजे पहुंचेगी बजे रुकेगी. तीन मिनट के ठहराव के बाद यह ट्रेन आगे के लिये रवाना होगी.
इसी तरह इंदौर से प्रतिदिन चलने वाली इंदौर-नैनपुर, पेंचवैली एक्सप्रेस,गाड़ी संख्या 19343 अब इंदौर से 13.15 बजे से रवाना होगी. इसके अलावा हमसफर एक्सप्रेस सप्ताह में एक बार इंदौर से पुरी के लिए चलती है. 25 नवंबर से यह ट्रेन इंदौर से 15.5 बजे चलेगी. देवास स्टेशन इसका स्टापेज 15.31 बजे रहेगा. दो मिनट ठहराव के बाद ट्रेन देवास स्टेशन से 15.33 बजे रवाना होगी.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-


