जबलपुर में दिन-दहाड़े महिला की हत्या, छोटी ओमती क्षेत्र में घटना से सनसनी, 3 महीने से परेशान कर रहा था आरोपी..!

जबलपुर में दिन-दहाड़े महिला की हत्या, छोटी ओमती क्षेत्र में घटना से सनसनी, 3 महीने से परेशान कर रहा था आरोपी..!

प्रेषित समय :16:11:07 PM / Tue, Nov 18th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

जबलपुर. एमपी के जबलपुर स्थित उडिय़ा मोहल्ला छोटी ओमती में आज सुबह 9 बजे के लगभग चीख पुकार व भगदड़ मच गई. जब पड़ोस में रहने वाले बदमाश गोलू यादव ने महिला पर चाकुओं से हमला कर दिया. हमले में महिला मुस्कान यादव के शरीर पर गंभीर चोटें आई. जिसे उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया. जहां पर हालत को देखते हुए.

पुलिस के अनुसार उडिय़ा मोहल्ला छोटी ओमती में रहने वाली महिला मुस्कान यादव उम्र 31 वर्ष आज सुबह 9 बजे के लगभग घर के बाहर काम कर रही थी. तभी पड़ोस में ही रहने वाला आरोपी उसके पास पहुंचा और जबरन बात करने लगा. इसी दौरान महिला ने उसकी बातों को अनसुना करते हुए घर के अंदर जाने लगी तभी उसने चाकू से हमला कर दिया. हमला होते ही मुस्कान चीख पड़ी, आवाज सुनकर आसपास के लोग घरों से बाहर आ गए. जिन्होने घायल महिला को इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया. जहां हालत गंभीर होते देख प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया. सुबह लगभग 11.30 बजे इलाज के दौरान मुस्कान की की मौत हो गई.

वारदात की जानकारी मिलते ही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आयुष गुप्ता ओमती थाना पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे और पूछताछ शुरू की. इस दौरान बताया गया कि पड़ोस में रहने वाला गोलू यादव पिछले तीन महीनों से मुस्कान को लगातार परेशान कर रहा था. जिस पर मुस्कान के पति ने भी आपत्ति जताई थी. मृतका के पति आनंद यादव ने बताया कि आज सुबह जब वह घर पर नहा रहे थे, तभी उन्होंने अपनी पत्नी की चीख सुनी. जैसे ही वह बाहर आए तो देखा कि गोलू यादव उनकी पत्नी मुस्कान यादव पर चाकू से हमला कर रहा है. इसके बाद भीड़ के पहुंचते ही गोलू यादव चाकू चमकाते हुए घंटाघर की ओर फरार हो गया. आनंद यादव का कहना है कि आरोपी गोलू यादव आदतन अपराधी है, जिसके खिलाफ चोरी, मारपीट सहित कई संगीन अपराध दर्ज हैं.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-