जबलपुर. पश्चिम मध्य रेलवे के जबलपुर रेल मंडल में आज मंगलवार 18 नवम्बर को अंतर विभागीय खेलकूद प्रतियोगिता के अंतर्गत विभिन्न खेलों का आयोजन किया गया. महिला वर्ग बैडमिंटन प्रतियोगिता में श्रुति ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए चैंपियन का खिताब अपने नाम किया. रैना यादव उपविजेता रहीं, जबकि मॉली यादव ने तृतीय स्थान प्राप्त किया.
पुरुष वर्ग वॉलीबॉल प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में डीजल शेड एनकेजे टीम ने टीआरओ टीम को कड़े संघर्ष में पराजित कर खिताब जीत लिया.
आज खेले गए क्रिकेट मैच
पहला मैच- इंजीनियरिंग बनाम ऑपरेटिंग विभाग
इंजी. विभाग ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी का निर्णय लिया. गुलशेर और मोहन की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की बदौलत टीम ने 104 रन का लक्ष्य रखा. जवाबी पारी में ऑपरेटिंग विभाग निर्धारित प्रदर्शन नहीं कर सका और यह मुकाबला 27 रनों से इंजीनियरिंग विभाग ने जीत लिया.
दूसरा मैच- आरपीएफ बनाम टीआरओ विभाग
टीआरओ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 57 रनों का लक्ष्य रखा. जवाब में आरपीएफ टीम ने योगेश की शानदार बल्लेबाजी और राजीव खरब की प्रभावी गेंदबाजी के दम पर यह मैच 9 विकेट से जीत लिया.
प्रतियोगिता में उपस्थित अधिकारीगण
इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री सुबोध विश्वकर्मा (मंडल खेलकूद अधिकारी) उपस्थित रहे. विशिष्ट अतिथियों में श्री अनुपम श्रीवास्तव, वरिष्ठ मंडल सामग्री प्रबंधक, श्री नितेश कुमार सोने मंडल वाणिज्य प्रबंधक, श्री गुन्नार सिंह सहायक वाणिज्य प्रबंधक, श्री संदीप शर्मा सहायक कार्मिक अधिकारी, श्री अनुज कुमार पाल सहायक संरक्षा अधिकारी मौजूद रहे.
निर्णायक मंडल में विक्रम जनसारी, कैलाश यादव, हसन अली, असलम अली, मनोज कुमार, दीपक बनर्जी, रविन्द्र त्रिपाठी, रोशन यादव, अनीश सिंह, अब्दुल हाई, जगदीश प्रजापति, रामदयाल सनोडिया, गुलाम गौस एवं अन्य निर्णायकगण शामिल रहे.

