सिवनी हवालाकांड में सीएसपी पंकज मिश्रा सहित चार गिरफ्तार, एसआईटी कर रही पूछताछ..!

सिवनी हवालाकांड में सीएसपी पंकज मिश्रा सहित चार गिरफ्तार, एसआईटी कर रही पूछताछ..!

प्रेषित समय :16:46:49 PM / Tue, Nov 18th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

जबलपुर, सिवनी. एमपी के सिवनी में हुए 3 करोड़ रुपए के हवाला मामले में एसआईटी ने सीएसपी पंकज मिश्रा को देर रात हिरासत में ले लिया है. बालाघाट से पंकज मिश्रा को एसआईटी सिवनी लेकर पहुंच गई है. यहां पर पंकज मिश्रा से पूछताछ की जा रही है. गौरतलब है कि पंकज मिश्रा जबलपुर के ओमती संभाग में सीएसपी भी रह चुके है. इसके अलावा एसआईटी ने जबलपुर से आरक्षक प्रमोद सोनी, हवाला कारोबारी व एक एसडीओपी पूजा पांडेय के बहनोईे गिरफ्तार कर लिया है. खबर है कि पंकज मिश्रा को न्यायालय में पेश कर रिमांड पर ले लिया है.

बताया गया है कि सिवनी में हुए हवाला कांड की मुख्य आरोपी एसडीओपी पूजा पांडेय के बेच मेड व करीबी माने जाने वाले पंकज मिश्रा की भी मामले में संलिप्तता पाई गई थी. इसके बाद से ही पंकज मिश्रा जांच के दायरे में रहे. जांच कर रही एसआईटी देर रात पंकज मिश्रा को बालाघाट से पूछताछ के लिए सिवनी ले आई है. खबर यह भी है कि आज पंकज मिश्रा की विधिवत गिरफ्तारी भी की गई है. हालांकि अधिकारी अभी इस संबंध में कुछ भी कहने से बच रहे है. वहीं एसआईटी ने जबलपुर से पुलिस आरक्षक प्रमोद सोनी, हलावा कारोबारी पंचू व पूजा पांडेय के बहनोई को भी गिरफ्तार कर लिया है.

खबर है कि आरक्षक प्रमोद के बारे में एसआईटी को पता चला था कि उसकी लोकेशन देने में भूमिका रही है. गौरतलब है कि  जब सिवनी पुलिस ने नागपुर निवासी सोहन परमार से लगभग 3 करोड़ रुपये की हवाला राशि जब्त की थीए जबकि आधिकारिक रिकॉर्ड में केवल 1 करोड़ 45 लाख रुपये दर्ज किए गए थे. आरोप है कि जब्त की गई वास्तविक रकम को छिपाया गया और आरोपी को बिना कठोर कार्रवाई के छोड़ दिया गया. साथ ही यह जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों तक भी नहीं पहुंचाई गई. जिसके बाद विभाग में हड़कंप मच गया था. सूत्रों के अनुसारए 9 अक्टूबर को तत्कालीन सीएसपी पूजा पांडे और एसआई अर्पित भैरम ने 1.45 करोड़ रुपये की राशि जमा कराई थी. लेकिन बरामद रकम और दर्ज रिकॉर्ड में भारी अंतर सामने आने पर मामला गंभीर हो गया. घटना सामने आने के बाद 9 अक्टूबर की रात को आईजी प्रमोद वर्मा ने तत्काल कार्रवाई करते हुए थाना प्रभारी अर्पित भैरम सहित 9 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया था.

हवाला कांड में अब तक की कार्रवाई-
-अब 4 लोगों की गिरफ्तारी
-नागपुर निवासी सोहन परमार से लगभग 3 करोड़ रुपये की हवाला राशि जब्त
-रिकॉर्ड में सिर्फ 1.45 करोड़ रुपये दर्ज
-रकम में गड़बड़ी का आरोप
-9 अक्टूबर को 9 पुलिसकर्मी निलंबित
-10 अक्टूबर को एसडीओपी पूजा पांडे निलंबित

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-