राजस्थान की बॉर्डर से लोगों को लगाते थे चूना, जबलपुर से जुड़ा है मामला, दो युवक गिरफ्तार

राजस्थान की बॉर्डर से लोगों को लगाते थे चूना, जबलपुर से जुड़ा है मामला, दो युवक गिरफ्तार

प्रेषित समय :15:50:55 PM / Fri, Nov 21st, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

जबलपुर. राजस्थान के बॉडर स्थित मुरैना से दो स्टूडेंट लोगों का खाता खाली करते थे. साइबर सेल ने शिकायत के आधार पर दो आरोपियों पर शिकंजा कसा है. शेष साथियों की छानबीन की जा रही है. पुलिस का दावा है कि इस प्रकरण में और भी आरोपियों का खुलासा हो सकेगा.

सायबर सेल ने शुक्रवार को मुरैना से दो आरोपियों को पकड़ा है. इन आरोपियों के कब्जे से जालसाजी के तकनीकी उपकरण भी बरामद किए हैं. सेल के मुताबिक 15 दिन पहले तिलहरी निवासी रवीन्द्र सिंह ने शिकायत की थी कि उनके साथ फेसबुक पर धोखा किया गया है. संबंधित नंबरों से लालच देकर उनके करीब 9 लाख रुपए निकाल लिए गए.

शिकायत के आधार पर पुलिस ने उनके खाते से डेढ़ लाख रूपए आहरण पर रोक लगवा दी. इसके साथ ही आरोपियों के नंबरों पर निगरानी रखकर एक दल रवाना किया था. पुलिस का कहना है कि आरोपियों की धरपकड़ के लिए लोकेशन पर सतत निगरानी रखी गई थी और उन्हें पकड़ा. पुलिस का दावा है कि इस प्रकरण में इनके और साथी हैं, जो फर्जी खातों में पैसे आहरण करते हैं, जिसकी छानबीन की जा रही है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-