ग्वालियर. उत्तर मध्य रेलवे के झांसी मंडल के वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी स्टेशन पर 45 दिन का ब्लॉक होने के कारण ग्वालियर होकर चलने वाली छह ट्रेनें रद्द की गई हैं, वहीं ताज एक्सप्रेस को झांसी की बजाय ग्वालियर से चलाया जाएगा. स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 3 पर वॉशेबल एप्रन हटाकर गिट्टी रहित पटरी बिछाई जा रही है. यह काम 25 नवंबर से शुरू हो रहा है जो 8 जनवरी तक चलेगा.
झांसी में 45 दिन के ब्लॉक के चलते रेलवे ने कई ट्रेनों को पूरी तरह रद्द कर दिया है तो कई ट्रेनों का मार्ग बदल दिया है. इतना ही नहीं कुछ ट्रेन को आंशिक रूप से संचालित करने का निर्णय लिया है. सबसे बड़ा असर ट्रेन नंबर 11901/02 वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी-आगरा कैंट तक चलने वाली ट्रेन पर पड़ेगा है. यह 45 दिन रद्द रहेगी और हर दिन झांसी-आगरा सफर करने वालों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ेगा.
ग्वालियर-झांसी के बीच ट्रेन यातायात प्रभावित होने पर सबसे ज्यादा असर आगरा से ग्वालियर होते ही झांसी जाने वाले यात्रियों को होगा. इस रूट पर वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी-आगरा कैंट ट्रेन रद्द हुई है. इसी तरह से झांसी-इटावा ट्रेन भी रद्द होने से आम यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ेगा.
अगले डेढ़ माह ग्वालियर से चलेगी ताज एक्सप्रेस
झांसी रेलवे स्टेशन पर वॉशेबल एप्रन के काम के चलते ताज एक्सप्रेस डेढ़ माह झांसी तक नहीं जाएगी. ताज एक्सप्रेस (12279/12280) 25 नवंबर से 8 जनवरी तक ग्वालियर से संचालित की जाएगी. यह ट्रेन नई दिल्ली से चलकर ग्वालियर पर समाप्त होगी. अभी तक यह झांसी से चलती थी और झांसी तक ही जाती थी. यह ट्रेन हर बार सर्दियों में कोहरा के चलते वैसे भी दो माह ग्वालियर से ही संचालित की जाती है. इसके अतिरिक्त बरौनी मेल (11123/11124) 25 नवंबर से 8 जनवरी तक इटावा-कानपुर-बरौनी होकर चलेगी.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

