रियलिटी शो बिग बॉस 19 के वीकेंड का वार एपिसोड में इस बार बड़ा हंगामा देखने को मिला, जब होस्ट सलमान खान ने प्रतिभागी कुनिका सदानंद को मल्टी चाहर की sexuality पर की गई टिप्पणी के लिए जमकर फटकार लगाई। हाल के फैमिली वीक में मल्टी के भाई और भारतीय क्रिकेटर दीपक चाहर ने घर में प्रवेश करते ही कुनिका पर आरोप लगाया था कि उन्होंने मल्टी को “लेसबियन” कहा था। अब सामने आए नए प्रोमो में सलमान ने भी इस टिप्पणी को “संवेदनहीन” बताते हुए रिएक्ट किया है।
प्रोमो में सलमान कुनिका से सख्त स्वर में कहते नज़र आते हैं—“कुनिका, कई मामलों में आप बहुत इंसेंसिटिव दिखीं। मल्टी के भाई ने साफ कहा कि आपने उसके बारे में जो कहा, वो सबको बेहद गलत लगा। आखिर आप ऐसी परिस्थितियों में क्यों पड़ना चाहती हैं?”
कुनिका जब खुद का बचाव करने की कोशिश करती हैं, सलमान तुरंत उन्हें रोकते हुए कहते हैं—“एक सेकंड… आप बीच में नहीं बोलेंगी। चुपचाप सुनेंगी। आपके कारण आपके कमेंट से भी ज़्यादा खराब थे। मैं आपको वीडियो दिखाने वाला था…”। इस पर कुनिका शर्मिंदगी से बचने की गुज़ारिश करते हुए कहती हैं—“No please, save me the embarrassment.”
दरअसल पिछले हफ्ते फरहाना भट्ट और मल्टी चाहर के बीच हुई बहस के दौरान जब मल्टी उठकर फरहाना के करीब गईं, तो कुनिका ने तान्या से कहा—“मैं 100% sure हूं वो lesbian है।” यह टिप्पणी टीवी पर आते ही इंटरनेट पर गुस्से की लहर दौड़ गई। सोशल मीडिया पर लोगों ने कुनिका को जमकर ट्रोल किया और इसे अनुचित व अपमानजनक बताया।
बाद में रोहित शेट्टी ने भी शो में इस टिप्पणी पर कुनिका को आड़े हाथों लिया था, लेकिन तब भी उन्होंने विषय को घुमाने की कोशिश की और कहा कि यह बात उन्होंने “दूसरे संदर्भ” में कही थी।
वीकेंड का वार का यह एपिसोड न केवल कुनिका पर सलमान की नाराज़गी को दिखाता है, बल्कि अन्य विवादों को भी उजागर करता है। सलमान इस बार अमाल मलिक और शहबाज़ बडेशा पर भी काफी भड़के, क्योंकि दोनों ने शो को “अनफेयर और बायस्ड” कहा था। सलमान ने अमाल पर तीखा तंज कसते हुए कहा कि वह मजबूत कंटेस्टेंट्स—गौरव खन्ना, फरहाना भट्ट और प्रणीत मोरे—के बारे में उनकी पीठ पीछे बात करते हैं, लेकिन कभी सामने कुछ नहीं कहते।
सलमान ने अमाल को मल्टी के प्रति असम्मानजनक व्यवहार को लेकर भी फटकार लगाई। प्रोमो के मुताबिक एपिसोड में कई तीखे सवाल-जवाब और टकराव देखने को मिलेंगे।
बिग बॉस 19 का यह वीकेंड का वार एपिसोडये एपिसोड पहले से ही चर्चा का विषय बना हुआ है, क्योंकि सलमान की सख्त चेतावनी शो के माहौल को आने वाले हफ्तों में और भी गर्म बना सकती है।
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

