रायपुर. छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले में देर रात नेश्नल हाईवे-49 पर सुकली गांव के पास एक बड़ा सड़क हादसा हो गया. नवागढ़ से बारात से लौट रही स्कार्पियो की तेज रफ्तार ट्रक से आमने-सामने की टक्कर में स्कार्पियो सवार पांच लोगों की मौत हो गई और तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए.
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि स्कार्पियो बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. दुर्घटना के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई. सूचना मिलने पर जांजगीर पुलिस और एम्बुलेंस वहां पहुंची. तीन लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि दो की मौत अस्पताल में इलाज के दौरान हुई. गंभीर रूप से घायल तीन लोगों को बिलासपुर रेफर किया गया है. मृतकों में दो सेना के जवान भी शामिल बताए जा रहे हैं, जिनमें से एक की हाल ही में शादी हुई थी. सभी पीडि़त नवागढ़ के एक ही मोहल्ले के रहने वाले थे, जिससे क्षेत्र में शोक का माहौल है.
हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और चालक की तलाश कर रही है. प्रारंभिक जानकारी में तेज रफ्तार और लापरवाही को दुर्घटना की मुख्य वजह माना जा रहा है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-



