मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने महिला कबड्डी विश्व कप की स्टार खिलाड़ी संजू देवी को दी बधाई

मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने महिला कबड्डी विश्व कप की स्टार खिलाड़ी संजू देवी को दी बधाई

प्रेषित समय :15:33:34 PM / Thu, Nov 27th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

रायपुर. महिला कबड्डी विश्व कप में शानदार प्रदर्शन कर देश और छत्तीसगढ़ का नाम रोशन करने वाली खिलाड़ी संजू देवी ने मंगलवार को मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से उनके रायपुर स्थित निवास कार्यालय में सौजन्य भेंट की. इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने उन्हें विश्व कप में उत्कृष्ट खेल कौशल के लिए हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दीं.

मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा, *“संजू देवी ने महिला सशक्तिकरण की एक नई मिसाल प्रस्तुत की है. उनके प्रदर्शन से प्रदेश की बेटियों को खेल के क्षेत्र में आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलेगी. यह उपलब्धि आने वाली पीढ़ियों की खेल प्रतिभा को निखारने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी.”*

मुलाकात के दौरान संजू देवी ने अपने संघर्ष, जीवन यात्रा और खेल अनुभवों को मुख्यमंत्री के साथ साझा किया. संजू देवी कोरबा जिले के ग्राम केराकछार की निवासी हैं और उन्होंने महिला कबड्डी विश्व कप में ‘मोस्ट वैल्यूएबल प्लेयर’ का खिताब अपने नाम किया. यह प्रतिष्ठित टूर्नामेंट 17 से 24 नवंबर के बीच बांग्लादेश की राजधानी ढाका में आयोजित हुआ था.

इस अवसर पर छत्तीसगढ़ युवा आयोग के अध्यक्ष विश्व विजय सिंह तोमर, छत्तीसगढ़ कबड्डी संघ के प्रदेश अध्यक्ष शशिकांत बघेल, कोषाध्यक्ष सेवा राम साहू, पूर्व कोच अनुज प्रताप सिंह, वर्तमान कोच दिल कुमार राठौर तथा अन्य पदाधिकारियों की उपस्थिति रही.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-