जशपुर जिले में शिल्पकारों के लिए स्थापित होगा ग्लेज़िंग यूनिट: CM साय

जशपुर जिले में शिल्पकारों के लिए स्थापित होगा ग्लेज़िंग यूनिट: CM साय

प्रेषित समय :15:19:34 PM / Fri, Nov 28th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

जशपुर. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज जशपुर जिले के ग्राम नारायणपुर में कुम्हार समाज द्वारा आयोजित विष्णु महायज्ञ एवं चक्र पूजा कार्यक्रम में शामिल हुए. उन्होंने पूजा-अर्चना कर प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि और खुशहाली की कामना की. इस दौरान मुख्यमंत्री ने कुम्हार समाज के हित में कई महत्वपूर्ण घोषणाएँ कीं.

मुख्यमंत्री साय ने ग्राम गोरिया में माटी कला बोर्ड के माध्यम से कुम्हारों के लिए ग्लेज़िंग यूनिट स्थापित करने और कुम्हार समाज के मंगल भवन के विस्तार के लिए 25 लाख रुपए की घोषणा की. इसके साथ ही उन्होंने सरगुजा संभाग के 100 कुम्हारों को इलेक्ट्रॉनिक चाक वितरित किए.

अपने संबोधन में मुख्यमंत्री साय ने कहा कि कुम्हार समाज द्वारा आयोजित यह महायज्ञ हमारी सांस्कृतिक विरासत का जीवंत प्रतीक है. उन्होंने चक्र पूजा को सृष्टि, परिश्रम और रचनात्मकता का प्रतीक बताते हुए कहा कि कुम्हार समाज छत्तीसगढ़ी संस्कृति की आधारशिला है.

उन्होंने बताया कि माटी कला बोर्ड के माध्यम से इलेक्ट्रॉनिक चाक वितरण से कारीगरों की मेहनत कम होगी, उत्पादन क्षमता बढ़ेगी और उत्पादों की गुणवत्ता में सुधार होगा. इससे बाजार में बेहतर मूल्य प्राप्त होगा और वर्षभर स्थिर आय सुनिश्चित होगी.

मुख्यमंत्री ने कहा कि कारीगरों को नई डिजाइन, आधुनिक तकनीक और उद्यमिता से जुड़ी ट्रेनिंग भी दी जा रही है. सरकार कुम्हारों को वित्तीय सहायता प्रदान कर रही है, ताकि वे नए उपकरण खरीदकर अपने व्यवसाय का विस्तार कर सकें. साथ ही उत्पादों की मार्केटिंग के लिए मेलों, प्रदर्शनियों और ऑनलाइन प्लेटफ़ॉर्म्स का उपयोग बढ़ाया जा रहा है, जिससे छत्तीसगढ़ की माटी कला देश ही नहीं, बल्कि विदेशों तक पहुँच सके.

कार्यक्रम में वित्त मंत्री ओ.पी. चौधरी, विधायक गोमती साय, रायमुनी भगत, पद्मश्री जागेश्वर यादव, माटी कला बोर्ड के अध्यक्ष शंभूराम चक्रवर्ती सहित अनेक जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित थे.
 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-