रायपुर में DGP–IG कॉन्फ्रेंस की शुरुआत, NSA–RAW–IB चीफ की मैराथन बैठक; शाह मौजूद, PM मोदी आज रात पहुंचेंगे

रायपुर में DGP–IG कॉन्फ्रेंस की शुरुआत, NSA–RAW–IB चीफ की मैराथन बैठक; शाह मौजूद, PM मोदी आज रात पहुंचेंगे

प्रेषित समय :15:25:22 PM / Fri, Nov 28th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

नवा रायपुर. IIM नवा रायपुर कैंपस में शुक्रवार से शुरू हुई तीन दिवसीय DGP–IG कॉन्फ्रेंस में पहले ही दिन देश की टॉप सुरक्षा एजेंसियों ने मैराथन बैठक की. पहले सत्र में NSA अजीत डोभाल, RAW चीफ पराग जैन और IB चीफ तपन डेका ने देशभर से आए शीर्ष पुलिस अधिकारियों के साथ बंद-दरवाजा बैठक लेकर सुरक्षा चुनौतियों की विस्तृत समीक्षा की.

आज दोपहर 2 बजे से रात 8 बजे तक लगातार विभिन्न सत्र आयोजित होंगे, जिनमें आंतरिक सुरक्षा, साइबर क्राइम, नक्सल-रोधी रणनीति, खुफिया तंत्र की मजबूती, और AI आधारित पुलिसिंग जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर प्रस्तुतीकरण और चर्चा होगी.

गृह मंत्री अमित शाह गुरुवार देर रात ही रायपुर पहुंच गए थे, जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज रात रायपुर पहुंचेंगे और शनिवार के मुख्य सत्रों को संबोधित करेंगे.

 600 अधिकारी और VVIP शामिल, पहली बार SP रैंक भी बने सहभागी

इस वर्ष सम्मेलन में लगभग 600 वरिष्ठ अधिकारी और VVIP हिस्सा ले रहे हैं. खास बात यह है कि पहली बार SP रैंक अधिकारी भी शामिल हुए हैं, जिससे फील्ड लेवल के अनुभव सीधे नीति-निर्धारण में शामिल होंगे. यह कदम पुलिसिंग में बड़ा सुधार माना जा रहा है.

 नवा रायपुर में हाई सिक्योरिटी ज़ोन

सम्मेलन को देखते हुए नवा रायपुर क्षेत्र को SPG और केंद्रीय एजेंसियों ने हाई सिक्योरिटी ज़ोन में बदल दिया है. माना एयरपोर्ट पर VVIP मूवमेंट के चलते अराइवल गेट तीन दिनों के लिए बंद कर दिया गया है. यात्री केवल गेट–2 से ही प्रवेश कर सकेंगे.

नया रायपुर में तीन दिनों तक भारी वाहनों की एंट्री पर रोक रहेगी. PM मोदी के ठहरने के लिए स्पीकर हाउस M-1, जबकि अमित शाह M-11 आवास में ठहरे हैं.

 पहले दिन की प्रमुख बातें

 NSA, RAW और IB चीफ की वरिष्ठ अधिकारियों के साथ क्लोज्ड-डोर बैठक
 पहली बार SP रैंक अधिकारी राष्ट्रीय सुरक्षा समीक्षा में शामिल
 साइबर क्राइम, नक्सलवाद और AI आधारित मॉनिटरिंग कॉन्फ्रेंस का मुख्य एजेंडा
 IIM कैंपस में SPG का एयरटाइट सुरक्षा घेरा

रायपुर में इस प्रतिष्ठित राष्ट्रीय सम्मेलन के चलते सुरक्षा, रणनीति और तकनीकी नवाचारों पर व्यापक मंथन जारी है.
 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-