कानपुर में स्लीपर बस में लगी भीषण आग, पुलिसकर्मियों ने दौड़कर बचाई कई जिंदगियां

कानपुर में स्लीपर बस में लगी भीषण आग, पुलिसकर्मियों ने दौड़कर बचाई कई जिंदगियां

प्रेषित समय :16:55:15 PM / Fri, Nov 28th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

कानपुर. यूपी के कानपुर में रामादेवी चौराहे के पास एनएच-19 पर 28 नवम्बर शुक्रवार को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई. दिल्ली से बनारस जा रही पलक ट्रैवल्स की डबल-डेकर लग्जरी स्लीपर बस अचानक आग की भीषण लपटों में घिर गई. बस में उस समय 30-40 यात्री मौजूद थे, जिनमें कई लोग गहरी नींद में थे. ऊपरी डेक पर रखे सामान के बीच से धुआं उठता देख ड्राइवर और कंडक्टर ने हड़बड़ी में शोर मचाया और बस को किनारे लगाने की कोशिश की, लेकिन आग इतनी तेजी से फैल चुकी थी कि कुछ ही मिनटों में पूरी बस जलती दिखाई देने लगी.

आग सबसे पहले बस की छत पर लदे अत्यधिक सामान में भड़की, जिससे यात्रियों को कुछ सेकंड का समय मिल गया. कई लोग खिड़कियों और दरवाजों से छलांग लगाकर अपनी जान बचाते हुए सड़क पर जा गिरे. कुछ यात्री लुढ़कते हुए दूर तक चले गए, लेकिन गंभीर हादसे से बच गए. वहीं ऊपरी बर्थ पर फंसे यात्रियों की हालत नाजुक हो गई और कई लोग चीखते हुए बाहर निकलने की कोशिश में जूझते रहे.

पुलिस कर्मियों की बहादुरी ने बचाईं जिंदगियां

रामादेवी चौराहे पर ड्यूटी कर रहे पुलिसकर्मियों ने जैसे ही जलती बस देखी, वे तुरंत मौके की ओर दौड़ पड़े. धुएं और आग के बीच अंदर घुसकर उन्होंने चीख रहे यात्रियों को हाथों में उठाकर सुरक्षित जगह तक पहुंचाया. करीब आधा दर्जन फंसे हुए लोगों को पुलिस ने अपनी जान जोखिम में डालकर बाहर निकाला. स्थानीय लोगों ने भी पानी की बोतलें और बाल्टियां डालकर आग कम करने की कोशिश की.

ओवरलोडिंग पर यात्रियों का गुस्सा फूटा

बचाए गए यात्रियों ने बताया कि बस की छत पर जरूरत से कई गुना अधिक सामान लादा गया था. प्लास्टिक के बोरे, लोहे के बॉक्स और भारी बैगों के कारण आग तेजी से फैली. कई यात्रियों का मूल्यवान सामान, नकद राशि, कपड़े, लैपटॉप और जरूरी दस्तावेज जलकर खाक हो गए. एक महिला ने बताया कि शादी में ले जाने वाला सारा सामान कुछ ही मिनटों में नष्ट हो गया.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-