रेलवे: पॉइंट्समैनों को मिला बड़ा तोहफा, अब 2800 ग्रेड पे तक प्रमोशन का लाभ, बोर्ड ने दी सहमति

रेलवे: पॉइंट्समैनों को मिला बड़ा तोहफा, अब 2800 ग्रेड पे तक प्रमोशन का लाभ, बोर्ड ने दी सहमति

प्रेषित समय :19:42:45 PM / Fri, Nov 28th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

जबलपुर. रेलवे के पॉइंट्समैनों के लिए यह एक बड़ी खुशखबरी है. उनकी लंबे समय से चली आ रही मांग को मानते हुए, रेलवे बोर्ड ने उन्हें 2800 ग्रेड पे तक का लाभ देने पर अपनी सहमति दे दी है और इसके आदेश भी शीघ्र जारी किये जायेेंगे. यह फैसला पॉइंट्समैनों के लिए प्रोन्नति के नए द्वार खोलता है.

इस संंबंध में एआईआरएफ के असिस्टेंट जनरल सेक्रेट्री व डबलूसीआरईयू के महामंत्री का. मुकेश गालव ने बताया कि पॉइंट्समैनों की लगातार मांग और संघर्ष के चलते, आल इंडिया रेलवे मेंस  फेडरेशन (एआईआरएफ) ने इस महत्वपूर्ण मामले को रेलवे बोर्ड के समक्ष मजबूती से उठाया था. संगठन के प्रयासों का परिणाम है कि बोर्ड ने कर्मचारियों के हित में यह बड़ा निर्णय लिया है.

करियर में आयेगा बड़ा बदलाव

इस नए नियम से पॉइंट्समैनों के करियर ग्राफ में महत्वपूर्ण बदलाव आएगा. अब तक पॉइंट्समैन अपनी सेवा के दौरान अधिकतम 1900 या 2400 ग्रेड पे पर ही रिटायर हो जाते थे, जिससे उनकी पदोन्नति की संभावनाएं सीमित थीं. इस नये व्यवस्था के बाद अब, 1800 ग्रेड पे पर भर्ती होने वाले पॉइंट्समैन पदोन्नत होकर 2800 ग्रेड पे तक पहुँच सकते हैं. यह निर्णय पॉइंट्समैनों के वेतन और सम्मान में वृद्धि करेगा, साथ ही उन्हें बेहतर करियर प्रगति का मौका भी देगा.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-