जबलपुर: एकता मार्केट में बिना सुरक्षा उपकरणों के काम करवा रहे ठेकेदार पर एफआईआर, मजदूर की हुई थी मौत

जबलपुर: एकता मार्केट में बिना सुरक्षा उपकरणों के काम करवा रहे ठेकेदार पर एफआईआर, मजदूर की हुई थी मौत

प्रेषित समय :19:37:28 PM / Fri, Nov 28th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

जबलपुर. एमपी के जबलपुर के तिलहरी के समीप स्थित एकता मार्केट के पास निर्माण कार्य के दौरान छटवीं मंजिल से गिरी ट्राली की चपेट में आए मजदूर की मौत ने ठेकेदार की लापरवाही उजागर कर दी है. पुलिस ने जांच के बाद ठेकेदार पर अपराध दर्ज कर लिया है.

 पुलिस ने बताया कि गत 4 अक्टूबर को जबलपुर अस्पताल से सूचना मिली थी कि शहपुरा डिंडौरी निवासी विजय मरावी को दुर्घटना के दौरान भर्ती किया गया था. इलाज के दौरान उसकी दूसरे दिन मौत हो गई थी.

पुलिस ने के दौरान परिजनों एवं साक्षियों के कथन लिए, जिसमें पर ज्ञात हुआ कि सत्या प्रकाश टावर निर्माणाधीन बिल्डिंग में काम करते समय 3 अक्टूबर को ट्राली में विजय मरावी एवं वीरेन्द्र कुलस्ते ने ईट लोड की थी. ट्राली 6वीं मंजिल पहुंचने के साथी उसका कुंदा निकल गया था. ट्राली विजय के उपर गिर गयी थी, जिससे विजय मरावी के सिर, शरीर में चोटें आई थी. उसे उपचार हेतु जबलपुर अस्पताल भिजवाया था. पुलिस ने छानबीन में पाया था कि ठेकेदार आबिद बेग द्वारा मजदूरों से बिना सुरक्षा उपकरण हेलमेट, हैट ग्लब्स जूते दिये काम करवाया जा रहा था.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-