एमपी : अशोकनगर में केंदीय मंत्री सिंधिया के काफिले की गाडिय़ां टकराईं, एसडीओपी-तहसीलदार घायल

एमपी : अशोकनगर में केंदीय मंत्री सिंधिया के काफिले की गाडिय़ां टकराईं, एसडीओपी-तहसीलदार घायल

प्रेषित समय :12:24:31 PM / Sat, Nov 29th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

अशोकनगर. एमपी के अशोकनगर में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के काफिले की कारें अचानक अनियंत्रित होकर टकरा गईं. इस घटना में अशोकनगर एसडीओपी विवेक शर्मा और अशोकनगर तहसीलदार भारतेंदु यादव घायल हुए हैं. जबकि, काफिले की गाडिय़ां भी क्षतिग्रस्त हुईं हैं.

ये सड़क दुर्घटना शुक्रवार रात शहर में गुना नाके के पास घटी है. केंदीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया चंदेरी महोत्सव का शुभारंभ करने के बाद शहर से होकर जा रहे थे. जिनके साथ वाहनों का बड़ा काफिला था. इसी दौरान अचानक किसी कार के ब्रेक लगे तो एसडीओपी और उसके पीछे तहसीलदार की गाड़ी टकरा गई. इससे हड़कंप मच गया. इस घटना में एसडीओपी और तहसीलदार घायल हुए हैं, उन्हें मामूली चोटें आई हैं.

काफिले के वाहन छतिग्रस्त

कोतवाली प्रभारी रवि प्रतापसिंह चौहान का कहना है कि, अचानक रास्ते पर स्वागत के लिए काफिला रुका तो किसी फॉर्च्यूनर कार से एसडीओपी और उसके पीछे तहसीलदार का वाहन टकरा गया. इससे दोनों को चोट आई हैं. हालांकि, कोतवाली प्रभारी का कहना है कि, हल्की चोट आई हैं. लेकिन फॉर्च्यूनर वाहन किसका था, इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है. कोई मुंगावली विधायक की बता रहा है तो कोई किसी अन्य अन्य की.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-