साइबर धोखाधड़ी से बचाव में बलौदाबाजार की अर्थशाला की बड़ी उपलब्धि, अब तक 730 युवाओं ने सीखी डिजिटल बैंकिंग

साइबर धोखाधड़ी से बचाव में बलौदाबाजार की अर्थशाला की बड़ी उपलब्धि, अब तक 730 युवाओं ने सीखी डिजिटल बैंकिंग

प्रेषित समय :15:59:50 PM / Sat, Nov 29th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

बलौदाबाजार-भाटापारा. जिले में तेजी से बढ़ रही साइबर धोखाधड़ी और वित्तीय ठगी की घटनाओं पर रोक लगाने के लिए शुरू की गई जिला-स्तरीय अर्थशाला (फाइनेंस लैब) उल्लेखनीय सफलता दर्ज कर रही है. पंडित चक्रपाणि शुक्ल शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, बलौदाबाजार में 2 नवंबर 2025 से संचालित यह फाइनेंस लैब अब तक 730 युवाओं को डिजिटल बैंकिंग और सुरक्षित वित्तीय लेनदेन का प्रशिक्षण दे चुकी है.

मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के मार्गदर्शन और जिला कलेक्टर की पहल पर बनाई गई यह फाइनेंस लैब कम समय में ही युवाओं और नागरिकों के बीच अत्यधिक लोकप्रिय हो रही है. इसका उद्देश्य युवाओं को व्यावहारिक वित्तीय शिक्षा से जोड़कर उन्हें आधुनिक वित्तीय व्यवस्था समझने, सुरक्षित डिजिटल लेनदेन करने और साइबर अपराधों से बचने में सक्षम बनाना है.

लैब में छात्रों और युवाओं को खेल, गतिविधियों और नवाचार आधारित मॉड्यूल्स के माध्यम से वित्तीय अवधारणाएँ सरलता से समझाई जा रही हैं. यहाँ न केवल बजट, बचत, बीमा और निवेश की सही समझ विकसित की जाती है, बल्कि विभिन्न प्रकार की वित्तीय धोखाधड़ी की पहचान करना भी सिखाया जाता है.

फाइनेंस लैब में लक्ष्य कक्ष, आकांक्षा कक्ष और उड़ान कक्ष जैसे विशेष रूप से डिजाइन किए गए सेक्शन बनाए गए हैं, जहाँ बिजनेस, स्टार्टअप और वित्तीय प्रबंधन से जुड़े practically मार्गदर्शन प्रदान किया जाता है. समूह गतिविधियों के माध्यम से विद्यार्थियों को ऑक्शन प्रक्रिया जैसी वास्तविक वित्तीय प्रक्रियाओं का अनुभव भी दिया जा रहा है.

इस पहल से ग्रामीण एवं शहरी दोनों क्षेत्रों के युवा तकनीक आधारित सुरक्षित वित्तीय सेवाओं से जुड़ रहे हैं. विशेषज्ञों का मानना है कि बलौदाबाजार की यह मॉडल फाइनेंस लैब भविष्य में पूरे देश के लिए अनुकरणीय बन सकती है.
 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-