रायपुर, 29 नवम्बर 2025. जशपुर जिले के धान खरीदी केन्द्रों में इस वर्ष किसानों की सुविधा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जा रही है. धान विक्रय के लिए पहुंचे किसान श्री संतोष यादव ने केंद्र की व्यवस्थाओं की सराहना करते हुए बताया कि मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में जिले के सभी धान खरीदी केन्द्रों में किसानों की सुविधा हेतु उत्कृष्ट प्रबंध किए गए हैं. उन्होंने कहा कि “समय पर ऑनलाइन टोकन मिलना, बारदाना की उपलब्धता, सुचारू तौल और खरीदी प्रक्रिया हम किसानों के लिए बड़ी राहत है. वर्तमान शासन वास्तव में किसान हित में काम कर रहा है, इसके लिए मुख्यमंत्री जी का हृदय से आभार.”
कुनकुरी विकासखंड के ग्राम बासनतला स्थित धान खरीदी केन्द्र में पिछले दिवस पारंपरिक विधि-विधान से धान उपार्जन कार्यक्रम की शुरुआत की गई. कार्यक्रम में कृषक श्री संतोष यादव का पुष्पमाला पहनाकर सम्मानपूर्वक स्वागत किया गया, जिसके बाद धान, तौल मशीन एवं अन्य सामग्रियों की पूजा-अर्चना कर खरीदी कार्य प्रारंभ किया गया. इस मौके पर जनप्रतिनिधि, विभागीय अधिकारी-कर्मचारी और ग्रामीणजन बड़ी संख्या में उपस्थित रहे.
धान खरीदी केंद्र के प्रबंधक श्री संतोष गुप्ता ने बताया कि शासन के निर्देशों के अनुरूप सभी आवश्यक व्यवस्थाएँ पहले से सुनिश्चित कर ली गई हैं. केंद्र में पेयजल व्यवस्था, बारदाना उपलब्धता, टोकन वितरण, तौल मशीनों की तकनीकी जाँच सहित सभी प्रबंध दुरुस्त रखे गए हैं. जिला प्रशासन द्वारा खरीदी प्रक्रिया की सतत निगरानी की जा रही है, जिससे किसी भी किसान को धान बेचने में किसी प्रकार की परेशानी न हो.
मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के निर्देशों के अनुरूप जिला प्रशासन का लक्ष्य है कि सभी धान खरीदी केन्द्र पूरी पारदर्शिता, समयबद्धता और किसान हित में संचालित हों. केंद्रों में तैनात अधिकारी-कर्मचारी लगातार व्यवस्थाओं को सुदृढ़ बना रहे हैं, ताकि हर किसान को सहज, सुरक्षित और सुविधाजनक खरीदी प्रक्रिया का लाभ मिल सके.

