यूपी: पिकअप पलटा, बीच सड़क मची मुर्गा लूट, घायल ड्राइवर को छोड़ चिकन बटोरने में जुटे लोग

यूपी: पिकअप पलटा, बीच सड़क मची मुर्गा लूट, घायल ड्राइवर को छोड़ चिकन बटोरने में जुटे लोग

प्रेषित समय :18:30:03 PM / Sat, Nov 29th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

जौनपुर. उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले के चंदवक थाना क्षेत्र में आज शनिवार की सुबह एक सड़क हादसे के बाद हैरान करने वाली, लेकिन अजीबोगरीब तस्वीर सामने आई. यहां मुर्गों से लदी एक पिकअप वैन के खाई में पलटते ही स्थानीय लोगों में अफरा-तफरी मच गई, लेकिन यह अफरा-तफरी घायलों की मदद के लिए नहीं, बल्कि मुफ्त के मुर्गे लूटने के लिए थी.

कड़ाके की ठंड के बीच जैसे ही वाहन पलटा और जाली टूटने से मुर्गे बाहर निकले, मौके पर मौजूद ग्रामीणों की भीड़ लूट के इरादे से वाहन पर टूट पड़ी. जिसे जितने मुर्गे मिले, वह उन्हें हाथों में दबाकर भागता नजर आया. हादसा वाराणसी-आजमगढ़ मार्ग पर गोमती नदी के पुल के पास हुआ.

पिकअप के चालक अखिलेश गौतम ने बताया कि वह आजमगढ़ से मुर्गों की खेप लादकर मुगलसराय जा रहा था. तड़के सुबह अचानक गाड़ी का टायर तेज धमाके के साथ फट गया, जिससे वाहन अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गहरी खाई में पलट गया. इस दुर्घटना में चालक को चोटें आईं और गाड़ी में लगी जाली टूट गई, जिससे मुर्गे बाहर निकलकर इधर-उधर भागने लगे.
हादसे की खबर लगते ही आसपास के ग्रामीणों का हुजूम उमड़ पड़ा. लोग घायल चालक का हाल जानने के बजाय मुर्गों के पीछे दौडऩे लगे. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, जिस दिशा से मुर्गों की आवाज आती, पूरी भीड़ उसी तरफ दौड़ पड़ती.

गांव के लोग सड़क किनारे, खेतों में और झाडिय़ों में घुसकर मुर्गों का सर्च ऑपरेशन चलाते दिखे. स्थिति यह थी कि लूट की इस होड़ में काफी देर तक घटनास्थल पर भगदड़ जैसा माहौल बना रहा. खून-पसीने की कमाई को अपनी आंखों के सामने लुटता देख घायल चालक असहाय होकर सब कुछ देखता रहा, लेकिन भीड़ के सामने उसकी एक न चली. कुछ ही देर में चंद मुर्गों को छोड़कर बाकी सारा माल गांव वाले लूट ले गए.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-