हादसे से बाल-बाल बची दानापुर-बेंगलुरु स्पेशल ट्रेन, दो हिस्सों में बंटी, यात्रियों में मची रही अफरातफरी

हादसे से बाल-बाल बची दानापुर-बेंगलुरु स्पेशल ट्रेन, दो हिस्सों में बंटी, यात्रियों में मची रही अफरातफरी

प्रेषित समय :20:54:41 PM / Sat, Nov 29th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

पटना. दानापुर-पीडीडीयू रेलखंड पर आज शनिवार 29 नवम्बर को एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया. जब भोजपुर जिले के कारीसाथ रेलवे स्टेशन के समीप चलती ट्रेन अचानक दो हिस्सों में बंट गई. दानापुर से बेंगलुरु सिटी जाने वाली 03241 स्पेशल ट्रेन आरा स्टेशन से अपने निर्धारित समय पर खुलकर तेज रफ्तार से बक्सर की ओर बढ़ रही थी. यह ट्रेन पश्चिम मध्य रेलवे के सतना, कटनी, जबलपुर, इटारसी होकर चलती है.

इसी दौरान कारीसाथ स्टेशन के पास अचानक ट्रेन का कपलिंग टूट गया और पूरी रेक दो हिस्सों में बंट गई. घटना होते ही यात्रियों के बीच हड़कंप मच गया और अप लाइन पर ट्रेन का परिचालन बाधित हो गया. कई यात्री घबराहट में ट्रेन से उतरकर इधर-उधर भागने लगे, जिससे मौके पर अफरा-तफरी की स्थिति बन गई. सूचना मिलते ही रेलवे के अधिकारी और तकनीकी टीम घटनास्थल पर पहुंची.

 बताया जा रहा है कि कपलिंग टूटने से इंजन के साथ आगे का हिस्सा काफी दूर तक निकल गया था, जबकि पीछे का हिस्सा वहीं रुक गया. काफी मशक्कत के बाद इंजन को वापस पीछे लाया गया और रेक को फिर से जोड़ने की प्रक्रिया शुरू की गई. हालांकि, घटना के कई घंटे बाद तक अप लाइन पर परिचालन बाधित रहा, जिससे अन्य ट्रेनों की आवाजाही भी प्रभावित हुई. इस घटना के चलते यह ट्रेन घटना स्थल पर ही लगभग दो घंटे से ज्यादा समय तक रुकी रही.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-