कैलीफोर्निया. अमेरिका एक बार फिर से गोलियों की तड़तहाड़ से दहल उठा. इस बार अमेरिका के कैलिफोर्निया राज्य के स्टॉकटन शहर में गोलीबारी हुई है. जिसमें चार लोगों की मौत हो गई. जबकि 10 लोग घायल हो गए. बताया जा रहा है कि गोलीबारी की ये घटना शनिवार रात को हुई. सैन जोक्विन काउंटी शेरिफ ऑफिस ने गोलीबारी के बारे में जानकारी दी. फिलहाल पुलिस अधिकारी गोलीबारी की घटना की जांच कर रहे हैं.
सैन जोकिन काउंटी शेरिफ कार्यालय ने किया पोस्ट
जानकारी के मुताबिक, यह घटना थॉर्नटन रोड के पास ल्यूसिल एवेन्यू के 1900 ब्लॉक में हुई. इस घटना के बाद सैन जोकिन काउंटी शेरिफ कार्यालय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट किया. जिसमें उसने लिखा, सैन जोकिन काउंटी शेरिफ कार्यालय स्टॉकटन के ल्यूसिल एवेन्यू के 1900 ब्लॉक में हुई गोलीबारी की जांच कर रहा है. घटना के बाद कई पीडि़तों को स्थानीय अस्पतालों में ले जाया गया है. शेरिफ कार्यालय ने आगे लिखा, फिलहाल पुलिस अधिकारी घटना की जांच कर रहे हैं. जांच के आगे बढऩे के बाद इस संबंध में अपडेट दिया जाएगा.
रिपोर्ट में बताया गया है कि इस घटना में कम से कम 10 लोग घायल हुए हैं, जिनमें एक 9 वर्षीय, एक 12 वर्षीय किशोर के साथ एक 23 वर्षीय युवक भी शामिल है. बताया जा रहा है कि हमलावर ने गोलीबारी के बाद घटनास्थल से फरार हो गया. अभी तक किसी संदिग्ध की जानकारी सामने नहीं आई है. बतया जा रहा है कि गोलीबारी की ये घटना एक बच्चे के बर्थडे पार्टी के दौरान की गई.


