किलकारी बिहार बाल भवन में ‘‘संडे का फ़ंडा’’ में बच्चों अद्भुत प्रदर्शन

किलकारी बिहार बाल भवन में ‘‘संडे का फ़ंडा’’ में बच्चों अद्भुत प्रदर्शन

प्रेषित समय :20:14:05 PM / Sun, Nov 30th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

अनिल मिश्र/पटना 

किलकारी बिहार बाल भवन, गया द्वारा महीने के अंतिम रविवार को आयोजित विशेष कार्यक्रम “संडे का फ़ंडा” में आज बच्चों की प्रतिभा और सीख का रंगारंग संगम देखने को मिला. इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य उन बच्चों की छिपी हुई क्षमता को सामने लाना है जो नियमित रूप से किलकारी में प्रशिक्षण प्राप्त करते हैं तथा कला की विभिन्न विधाओं में निखर रहे हैं. “संडे का फ़ंडा” इसी सोच के साथ प्रत्येक रविवार आयोजित किया जाता है, ताकि सभी बच्चों को मंच मिले, अभिव्यक्ति का अवसर मिले और हर बच्चा आत्मविश्वास की उड़ान भरे.कार्यक्रम में बच्चों ने उत्साहपूर्वक पूर्वी संगीत, लोक नृत्य, समूह नृत्य एवं नृत्य-नाटिका जैसे विविध सांस्कृतिक प्रस्तुती दिया . प्रस्तुतियों की इस श्रंखला में लगभग 150 प्रतिभागियों ने मंच सजाया और अपनी कला से दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया.

प्रत्येक साल 30 नवंबर  को आयोजित होने वाले कंप्यूटर सुरक्षा दिवस के ध्यान में रखते हुए आज संडे का फंडा के मंच से कंप्यूटर विधा के बच्चों ने PPT प्रस्तुति के माध्यम से साइबर अपराध, ऑनलाइन सुरक्षा, सोशल मीडिया उपयोग के  नियम और बचाव के उपाय सरल भाषा में प्रस्तुत किए. इस सत्र ने बच्चों ही नहीं, अभिभावकों को भी डिजिटल प्लेटफॉर्म पर सुरक्षित रहने के प्रति जागरूक किया.इस बीच प्रमंडल कार्यक्रम समन्वयक श्री राजीव रंजन श्रीवास्तव ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा—“ऐसे आयोजन बच्चों को आत्मविश्वास देते हैं और उनके भीतर छिपी प्रतिभा को उभारने में मदद करते हैं. हर बच्चा ऊर्जा और क्षमता से भरा होता है.

आवश्यकता केवल उन्हें एक सही मंच प्रदान करने की है. ‘संडे का फ़ंडा’ उसी मंच का विस्तार है.”वहीं सहायक कार्यक्रम पदाधिकारी श्री आकाश कुमार ने विश्व कंप्यूटर सुरक्षा दिवस की शुभकामनाएँ देते हुए कहा—“हर बच्चा प्रतिभाशाली है, परंतु सामाजिक संकोच कई बार उन्हें स्वयं को अभिव्यक्त करने नहीं देता. किलकारी बिहार बाल भवन गया ‘संडे का फ़ंडा’ के मंच के माध्यम से ऐसे प्रतिभाशाली बच्चों को पहचान और आगे बढ़ने का अवसर दे रहा है.”कार्यक्रम में प्रमंडल कार्यक्रम समन्वयक श्री राजीव रंजन श्रीवास्तव, सहायक कार्यक्रम पदाधिकारी श्री आकाश कुमार, सहायक लेखा पदाधिकारी सुश्री गुड़िया कुमारी, प्रमंडल संसाधन सेवी सुश्री सोनम कुमारी, किलकारी के सभी प्रशिक्षक, लगभग 350 बच्चे एवं उनके अभिभावक उपस्थित रहे.
 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-