दिल्ली में बेकाबू मर्सिडीज ने फुटपाथ पर सो रहे 3 लोगों को कुचला, एक की मौत, 2 गंभीर

दिल्ली में बेकाबू मर्सिडीज ने फुटपाथ पर सो रहे 3 लोगों को कुचला, एक की मौत, 2 गंभीर

प्रेषित समय :10:53:18 AM / Sun, Nov 30th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

नई दिल्ली. दक्षिण-पश्चिमी दिल्ली के वसंत कुंज इलाके में देर रात एक गंभीर सड़क हादसा हुआ, जिसमें तेज रफ्तार मर्सिडीज कार ने फुटपाथ पर सो रहे तीन लोगों को अपनी चपेट में ले लिया. दुर्घटना में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य घायल हैं और उनका इलाज अस्पताल में जारी है. हादसा रात करीब दो बजे हुआ. प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि मर्सिडीज कार बहुत तेज गति से आ रही थी. अचानक चालक का नियंत्रण खो गया और कार फुटपाथ पर चढ़ गई, जहां तीन लोग सोए हुए थे. टक्कर इतनी जोरदार थी कि तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए.

करीब 2 बजकर 33 मिनट पर वसंत कुंज नॉर्थ पुलिस स्टेशन को दुर्घटना की सूचना मिली. पुलिस टीम तुरंत नेल्सन मंडेला मार्ग पर एंबियंस मॉल के पास घटनास्थल पर पहुंची. वहां उन्हें मर्सिडीज जी63 क्षतिग्रस्त हालत में मिली और पास में 23, 35 और 23 वर्ष उम्र के तीन घायल युवक पड़े थे. तीनों एंबियंस मॉल के एक रेस्टोरेंट में कार्यरत थे. घायलों को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां उत्तराखंड के चमोली निवासी 23 वर्षीय रोहित को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. बाकी दो का उपचार चल रहा है.

पुलिस ने कार चालक की पहचान 29 वर्षीय शिवम के रूप में की है, जो करोल बाग का रहने वाला है. उसे घटनास्थल से हिरासत में ले लिया गया. हादसे के समय शिवम अपने बड़े भाई और पत्नी के साथ कार चला रहा था. प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि तेज रफ्तार के कारण वाहन का नियंत्रण बिगड़ा और कार खंभे से टकराते हुए आगे बढ़ी, जहां तीनों पीडि़त मौजूद थे. बताया गया है कि शिवम एक शादी समारोह से लौट रहा था और कार उसके दोस्त अभिषेक की थी. पुलिस ने मामले में आवश्यक कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-