जबलपुर के कृषि उपज मंडी परिसर में शुरु हुआ जैविक बाजार, रसायन मुक्त सब्जियां, मिलेट्स खरीद सकेगें शहरवासी

जबलपुर के कृषि उपज मंडी परिसर में शुरु हुआ जैविक बाजार, रसायन मुक्त सब्जियां, मिलेट्स खरीद सकेगें शहरवासी

प्रेषित समय :19:09:10 PM / Sun, Nov 30th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

जबलपुर. एमपी के जबलपुर में जिला प्रशासन ने शहरवासियों को शुद्ध, सुरक्षित और रसायनमुक्त सब्जियां उपलब्ध कराने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए कृषि उपज मंडी परिसर में साप्ताहिक जैविक बाजार की शुरुआत की है. आज से शुरू हुए इस बाजार में प्राकृतिक खेती से तैयार सब्जियां और विभिन्न प्रकार के मिलेट्स बिक्री के लिए उपलब्ध कराए जा रहे हैं.

कृषि अधिकारी डॉ इंदिरा त्रिपाठी ने बताया कि इस बाजार का उद्देश्य लोगों तक ऐसी सब्जियां व खाद्य सामग्री पहुंचाना है. जो पूरी तरह जैविक और रसायनमुक्त हों. यहां लौकी, मूली, पालक, टमाटर जैसी ताजी सब्जियों के साथ-साथ कोदो, कुटकी, रागी और बाजरा जैसे पौष्टिक मिलेट्स भी उपलब्ध हैं. पहले दिन लगभग 8 से 10 जैविक किसान-व्यापारियों ने अपने स्टॉल लगाए. ये सभी किसान लंबे समय से जैविक खेती कर रहे हैं.

कृषि विभाग ने इन किसानों को सीधे इस बाजार से जोड़कर उन्हें बेहतर मंच उपलब्ध कराया है. अधिकारियों के अनुसार उपभोक्ताओं का विश्वास मजबूत करने के लिए भविष्य में सर्टिफिकेशन व्यवस्था भी लागू की जाएगी. यह जैविक बाजार अब शहर में हर रविवार सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक आयोजित किया जाएगा. इसका लक्ष्य है कि अधिक से अधिक लोग जैविक उत्पादों के फायदे समझें और अपनी दिनचर्या में इन्हें शामिल करें.

जैविक सब्जियों के दाम सामान्य बाजार की तुलना में 20 से 30 रुपए अधिक रहे. लेकिन इसके बावजूद खरीदारों में उत्साह देखने को मिला. लोगों ने कहा कि वे शुद्ध और सुरक्षित सब्जियां खरीदने के लिए थोड़ी अधिक कीमत देने को तैयार हैं.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-