जबलपुर. एमपी के जबलपुर से यात्रियों को लेकर डिंडौरी जा रही बस ओएफके अस्पताल के पास आज शाम अचानक ही पलट गई. घटना की जानकारी लगते ही रांझी और खमरिया थाना पुलिस के साथ सीएसपी मौके पर पहुंचे और घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर किया. दुर्घटना में दो घायलों की हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है. खमरिया थाना पुलिस ने चालक के खिलाफ लापरवाही पूर्वक बस चलाने का मामला दर्जकर जांच शुरू कर दी है.
पुलिस अधिकारियों के अनुसार निजी कंपनी की हरी रंग की बस क्रमांक एमपी 20 पीए 0914 शाम करीब साढ़े तीन बजे जबलपुर से डिंडोरी जाने निकली. जब वह ओएफके अस्पताल के पास से गुजर रही थी इस दौरान चालक अपना संतुलन खो बैठा और बस आगे जाकर पलट गई. बस के पलटते ही यात्रियों में चीख पुकार मच गई. शोर सुनकर राह चलते लोगों सहित आसपास के लोग पहुंंच गए, जिनकी सूचना पर पुलिस पहुंच गई और घायलों को इलाज के लिए ओएफके अस्पताल पहुंचाया, जहां से जिला अस्पताल ले गए. पुलिस को पूछताछ में पता चला है अधिकतर घायल कुंडम, शहपुरा, डिंडौरी व बजाग के रहने वाले है.

