गयाजी में वेंडिंग जोन बनाने की मांग तेज, दुकानदारों को स्थाई जगह आवंटित करने पर जोर

गयाजी में वेंडिंग जोन बनाने की मांग तेज, दुकानदारों को स्थाई जगह आवंटित करने पर जोर

प्रेषित समय :20:56:38 PM / Tue, Dec 2nd, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

अनिल मिश्र/पटना. बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी के नेताओं ने गयाजी में हजारों फुटपाथ दुकानदारों को स्ट्रीट वेंडर्स एक्ट, 2014 के तहत तत्काल वेंडिंग जोन बनाकर स्थाई जगह आवंटित करने की मांग को लेकर राज्य सरकार और स्थानीय प्रशासन पर दबाव बढ़ा दिया है। इन नेताओं का कहना है कि वर्षों से प्रमुख सड़कों के किनारे अपनी दुकानें लगाकर जीविकोपार्जन कर रहे इन दुकानदारों की दुकानें उजाड़ने से उनके परिवारों के सामने खाने-पीने का गंभीर संकट खड़ा हो गया है।

बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी के प्रदेश प्रतिनिधि सह प्रवक्ता विजय कुमार मिट्ठू, पूर्व विधायक मोहम्मद खान अली, जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष बाबूलाल प्रसाद सिंह, राम प्रमोद सिंह, शिव कुमार चौरसिया, दामोदर गोस्वामी, प्रद्युम्न दुबे, विशाल कुमार, विपिन बिहारी सिन्हा, आदि ने सामूहिक रूप से यह मुद्दा उठाया है।

नेताओं ने स्पष्ट किया है कि केंद्र सरकार ने 2014 में स्ट्रीट वेंडर्स एक्ट बनाकर शहरी फुटपाथ दुकानदारों को वेंडिंग जोन बनाकर, विक्रेताओं को प्रमाणपत्र जारी कर और स्थाई जगह आवंटित करने का कानूनी प्रावधान किया था। इसके बावजूद, गयाजी के हजारों फुटपाथ दुकानदारों को अभी तक न तो प्रमाणपत्र जारी किए गए हैं और न ही उन्हें कोई स्थाई जगह आवंटित की गई है।

इन कांग्रेस नेताओं ने स्थानीय प्रशासन और राज्य सरकार से मांग की है कि गयाजी नगर निगम के अंतर्गत खाली पड़ी जगहों की पहचान की जाए और उन्हें तत्काल वेंडिंग जोन में परिवर्तित किया जाए। उन्होंने निम्नलिखित स्थानों पर वेंडिंग जोन बनाने का सुझाव दिया है:

  • जयप्रकाश नारायण अस्पताल के चारों ओर

  • किरानी घाट पुल के उत्तर

  • सीढिया घाट

  • पंचायती अखाड़ा रेलवे पुल के उत्तर

  • गयाजी नगर निगम के खाली पड़े अन्य उपयुक्त स्थान

नेताओं ने कहा कि इन जगहों को वेंडिंग जोन बनाकर सभी फुटपाथ दुकानदारों को जल्द से जल्द जगह आवंटित की जानी चाहिए, ताकि उनके उजड़े हुए परिवार फिर से सम्मानजनक जीवन जी सकें। उनका यह कदम उन हजारों गरीब परिवारों को राहत दिलाने के उद्देश्य से उठाया गया है, जिनकी आजीविका प्रशासन की अतिक्रमण विरोधी कार्रवाई के कारण बुरी तरह प्रभावित हुई है।

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-