जवान ने आरपीएफ थाना के अंदर हेड कॉन्स्टेबल को सिर पर 4 गोली मारकर की हत्या, मृतक रीवा का निवासी

जवान ने आरपीएफ थाना के अंदर हेड कॉन्स्टेबल को सिर पर 4 गोली मारकर की हत्या, मृतक रीवा का निवासी

प्रेषित समय :11:23:44 AM / Wed, Dec 3rd, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

रायगढ़. दक्षिण-पूर्व-मध्य रेलवे के रायगढ़ में रेल सुरक्षा बल (आरपीएफ) पोस्ट के भीतर ड्यूटी के दौरान हुए विवाद में एक आरपीएफ हेड कॉन्स्टेबल ने अपने ही साथी प्रधान आरक्षक पर गोली चला दी. गोली लगने से पीके मिश्रा की मौके पर ही मौत हो गई. मृतक मिश्रा मध्य प्रदेश के रीवा जिले के निवासी हैं.

बताया जाता है कि गोली चलाने वाले जवान का नाम एस लादेर है. वह जांजगीर-चांपा का रहने वाला है. मृतक हेड कॉन्स्टेबल पीके मिश्रा मध्यप्रदेश के रीवा जिले के रहने वाले थे. दोनों बैचमेट थे और उनकी ड्यूटी रात में लगी थी. तड़के करीब 4 बजे किसी बात को लेकर विवाद हुआ और एस लादेर ने पीके मिश्रा के सिर पर चार राउंड फायर कर दिए, जिससे उनकी मौत हो गई.

अधिकारियों ने आरपीएफ पोस्ट को किया सील

घटना के तुरंत बाद वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे. हालांकि, अभी आरपीएफ पोस्ट को सील कर दिया गया है और किसी को भी भीतर नहीं जाने दिया जा रहा है. बिलासपुर से आईजी मुनव्वर खुर्शीद भी आरपीएफ पोस्ट में पहुंचे. फॉरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंचकर घटना की जांच कर रही है. जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. वहीं, घटनास्थल पर मृतक की पत्नी भी पहुंच चुकी है.

आरपीएफ पोस्ट में अफरा-तफरी मची

आरपीएफ पोस्ट के पास अपनी दुकान चलाने वाले एक व्यक्ति के मुताबिक उन्होंने गोली चलने की आवाज तो नहीं सुनी, लेकिन सुबह लगभग 6 बजे उन्हें पोस्ट में हुई घटना की जानकारी मिली. उन्होंने कहा कि सुबह पोस्ट में हड़कंप मचा हुआ था और तुरंत अधिकारियों को सूचना दी गई. वहीं थाना के दरवाजे को बंद कर भीतर अधिकारी जांच कर रहे हैं और किसी को अंदर नहीं जाने दिया जा रहा है. बाहर से आरपीएफ जवानों को भी बुलाया गया है, मृतक के परिजन भी भीतर मौजूद हैं.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-