अनिल मिश्र/पटना
29 वीं जिला युवा उत्सव 2025 का आयोजन प्रेक्षा गृह सह आर्ट गैलरी,हरिदास सेमिनरी, गयाजी में आज बुधवार तीन दिसंबर को किया गया . जिसका उद्घाटन कला एवं संस्कृति पदाधिकारी सुरभि वाला एवं जिला प्रशासन के कई लोग शामिल हुए . उसमें समूह लोक गायन, समूह लोक नृत्य, कविता लेखन, कहानी लेखन , विज्ञान मेला,भाषण ,चित्रकला का भी प्रतियोगिता किया गया जिसमें सैकड़ो बच्चों ने भाग लिय. इस उत्सव आयोजन सभी विद्या के निर्णायक मंडली में राम कृष्ण मिश्र साहित्यकार, सुमंत कुमार ,डॉ मनोज कुमार निराला, सच्चिदा नन्द प्रेमी,सुदर्शन शर्मा,राजीव रंजन श्रीवास्तव,रूपक सिन्हा, नवेंदु भट्टाचार्य, रामगोपाल, दिनेश कुमार मउआर, आदि मौजूद रहे.इस कविता प्रतियोगिता में सत्यम कुमार तृतीय स्थान पर वहीं द्वितीय स्थान पर ऋतिक रौशन जबकि प्रथम स्थान पर जागृति कुमारी रही.
वहीं भाषण कला में तृतीय राजवीर कुमार,द्वितीय श्रेया कुमारी, प्रथम सालवी कुमारी,कहानी लेखन तृतीय राज कश्यप,द्वितीय सृष्टि कुमारी,प्रथम सुजल कुमार,लोकगीत समूह गायन द्वितीय रिया कुमारी,एवं प्रथम चांदनी कुमारी लोक नृत्य समूह में द्वितीय स्थान राहुल कुमार एवं प्रथम स्थान किलकारी की मुस्कान कुमारी ,रूपाली, पूजा कुमारी, प्रियांशी कुमारी ,रिया कुमारी, निखिल कुमार सिंह, उत्पल कुमार, प्रियांशु कुमार , राहुल कुमार ,एवं नृत्य के निर्देशक गौतम कुमार गोलू के द्वारा किया गया था . ग्रुप विज्ञान मेला में प्रथम सुमित कुमारी चित्रकला प्रतियोगिता में मेघा प्रियदर्शी तृतीय स्थान द्वितीय वंदना कुमारी प्रथम माही राज ने आई सभी युवा कलाकार को राज्य स्तरीय में जाने के लिए बधाई दी गई.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

